- एनई रेलवे की फ्यूचर प्लानिंग में गोरखपुराइट्स को मिलेंगी कई सौगातें

- गोरखपुर से भी ट्रैक पर दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक ट्रेंस, तो वहीं फूड प्लाजा, एस्केलेटर की मिलेगी सौगात

GORAKHPUR : साल ख्0क्ब् ने गोरखपुराइट्स को काफी सौगातें दी। इसमें सबसे ज्यादा रेलवे पैसेंजर्स को हुआ है। आने वाला साल ख्0क्भ् भी रेल पैसेंजर्स के लिए सौगातों भरा होगा। इसमें जहां नई स्कीम्स इंट्रोड्यूस होंगी, वहीं ख्0क्ब् में मिली सौगातें हकीकत में बदल जाएंगी। गोरखपुर से दिल्ली और मुंबई की राह पर नई ट्रेंस दौड़ लगाएंगी, तो वहीं पैसेंजर्स की भूख मिटाने के लिए फूड प्लाजा भी मौजूद होगा। रेलवे के सीपीआरओ आलोक कुमार सिंह की मानें तो आने वाले साल में पैसेंजर्स को फैसिलिटी प्रोवाइड करने के साथ ही उनकी सिक्योरिटी, सेफ्टी पर भी खास ध्यान होगा। इसके साथ इलेक्ट्रिफिकेशन कंप्लीट होने के बाद राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेंस भी गोरखपुर से फर्राटा भरेंगी।

यह है योजनाएं

क्। नए साल में एनई रेलवे का सबसे बड़ा एजेंडा लखनऊ से बाराबंकी के बीच इलेक्ट्रिफिकेशन वर्क को कंप्लीट कर इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ाना होगा।

ख्। बढ़नी से गोंडा के बीच बचा हुआ इलेक्ट्रिफिकेशन वर्क भी जून तक पूरा होने के हैं चांसेज

फ्। नए साल में आनंदनगर-बढ़नी-गोंडा होकर गोरखपुर से एलटीटी के बीच ट्रेन चलाने का प्रस्ताव

ब्। गोंडा-बढ़नी रेल खंड पूरा होने के बाद नौतनवां से लखनऊ, दिल्ली के साथ दूसरी ट्रेंस चलाने का प्रयास।

भ्। सिक्योरिटी को लेकर गोरखपुर के साथ तीन बड़े स्टेशंस पर यूनिफाइड सिक्योरिटी सिस्टम का वर्क शुरू हो चुका है, जो नेक्स्ट इयर कंप्लीट हो जाएगा।

म्। गोरखपुर स्टेशन पर म्7 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

7. गोरखपुर जंक्शन के नार्थ गेट को भी उन्नतिशील बनाया जाएगा, जिससे वहां यात्री सुविधा का विकास होगा।

8. नेक्स्ट इयर में फ् डिजिट की नई सिक्योरिटी हेल्पलाइन की होगी शुरुआत

9. जेटीबीएस और एसटीबीएस के बाद जनरल टिकटिंग में और सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

क्0. ट्रेंस में पैसेंजर्स को बेहतर खाना प्रोवाइड करने के लिए ई-कैटरिंग की फैसिलिटी स्टार्ट की जाएगी।

क्क्। प्राइवेट सेक्टर के लोगों को रेलवे की स्कीम में शामिल कर पैसेंजर्स को पीपीपी मॉडल के तहत बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

क्ख्। रेग्युलर प्रीमियम ट्रेंस की होगी शुरुआत

क्फ्। गोरखपुर जंक्शन पर एक्सेलेटर लगा दिया जाएगा। साथ ही कैबवे के विस्तार के साथ ही नए फुट ओवर ब्रिज का वर्क भी कंप्लीट कर लिया जाएगा।

क्ब्। सफाई अभियान के तहत एनई रेलवे के तीन स्टेशंस पर सेंट्रलाइज सफाई अभियान चलाया जाएगा।

क्भ्। टिकटिंग व ट्रेन रनिंग से जुड़ी शिकायतों को दूर करने के लिए भी कई स्कीम्स स्टार्ट की जाएंगी।

क्म्। ट्रेंस की सूचना उपलब्ध कराने के लिए नयी व्यवस्था शुरू होगी। कोच गाइडेंस सिस्टम को इंटरकनेक्ट किया जाएगा।