- सेमिफाइनल मुकाबले में मेजबान ने पश्चिम मुंबई को हराकर बाहर का रास्ता दिखाया

GORAKHPUR: मेजबान एनई रेलवे ने सेमीफाइनल में पश्चिम रेलवे मुंबई को हराकर अखिल भारतीय आरपीएफ बास्केटबाल चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। जहां उसकी भिड़ंत वर्तमान विजेता उत्तर रेलवे दिल्ली से होगी। सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में प्रतियोगिता के तीसरे दिन पहला सेमीफाइनल मेजबान एनई रेलवे गोरखपुर व पश्चिम रेलवे मुंबई के बीच खेला गया। गोरखपुर ने 43-33 के अंतर से जीत हासिल की। गोरखपुर के कप्तान भीम सिंह, सूर्यभान सिंह, विजय, अजीत तिवारी, अखिलेश्वर सिंह व कमलेश आर्य व मुंबई के प्रदीप व पंचाल ने शानदार प्रदर्शन किया।

उत्तर रेलवे ने बाजी मारी

दूसरा सेमीफाइनल वर्तमान विजेता उत्तर रेलवे दिल्ली व दक्षिण रेलवे चेन्नई के बीच खेला गया। खिताब बरकरार रखने के इरादे से उतरी उत्तर रेलवे ने शुरू से ही अपना दबदबा कायम रखा। उत्तर रेलवे ने 56-29 के अंतर से जीत फाइनल में प्रवेश किया। उत्तर रेलवे के राजेंद्र शर्मा, प्रभाजोत, राकेश दहिया ने उम्दा प्रदर्शन किया। इसके पूर्व सुबह पहला क्वार्टर फाइनल में एनईआर गोरखपुर व दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद के बीच खेला गया। गोरखपुर ने 53-19 तथा दूसरे क्वार्टर फाइनल में दक्षिण रेलवे चेन्नई ने पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर को 52-35 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई।