-सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में शुरू हुआ आल इंडिया रेलवे ब्वॉयज वॉलीबाल कॉम्प्टीशन

-20 से 27 जुलाई तक खेले जाएंगे तीन कोर्ट में मैच

GORAKHPUR: पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर को लगातार तीनों सेट में मात देते हुए मेजबान एनई रेलवे ने जीत से आगाज किया। एनई रेलवे स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन (नरसा) की ओर से सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में म्0वीं आल इंडिया रेलवे ब्वॉयज वॉलीबाल कॉम्प्टीशन का आयोजन किया गया। ख्0 से ख्7 नवंबर के बीच चलने वाले इस कॉम्प्टीशन का इनॉगरेशन नरसा के अध्यक्ष और मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अनिल शर्मा ने विभिन्न रेलवे से आए खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया। 8 दिन चलने वाले कॉम्प्टीशन में डेली तीन कोर्ट पर मैच खेले जाएंगे। पहले दिन सात मुकाबले खेले गए।

रोमांचक मुकाबले में जीता इंटीग्रल कोच फैक्ट्री

आल इंडिया रेलवे ब्वॉयज वॉलीबाल कॉम्प्टीशन का इनॉगरल मैच मेजबान एनई रेलवे गोरखपुर और ईसी रेलवे हाजीपुर के बीच खेला गया। जिसमें एनई रेलवे ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ख्भ्-क्ब्, ख्भ्-ख्0 और ख्7-ख्भ् से हरा दिया। वहीं दूसरा मैच इंटीग्रल कोच फैक्ट्री और पूर्व तटीय रेलवे के बीच खेला मैच काफी रोमांचक रहा। पहला सेट इंटीग्रल कोच फैक्ट्री ने ख्भ्-क्8 से जीता। जबकि दूसरा सेट पूर्व तटीय रेलवे ने ख्भ्-ख्ख् से जीत कर मुकाबला बराबर कर लिया। मगर तीसरे सेट में ख्भ्-क्फ् और चौथे सेट में ख्भ्-क्9 से जीत कर इंटीग्रल कोच फैक्ट्री ने मैच जीत लिया। देर रात तक बाकी ग्राउंड पर मैच चलते रहे। फ्राइडे को मेजबान एनई रेलवे और ईस्ट रेलवे, कोंकण रेलवे और ईसी रेलवे, पूर्व तटीय रेलवे और एसईसी रेलवे, डीएलडब्ल्यू और एससी रेलवे, आरसीएफ और एसई रेलवे, पूर्व सीमांत रेलवे और दक्षिण पश्चिम रेलवे, उत्तर रेलवे और मध्य रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे और पश्चिम मध्य रेलवे के बीच खेली जाएगा। उद्घाटन के मौके पर नरसा के उपाध्यक्ष श्रीशचंद्र श्रीवास्तव, सचिव प्रवीण अग्रवाल, वॉलीबाल के सेक्रेटरी विद्याविकास श्रीवास्तव, अमित सिंह, आलोक कुमार सिंह, तरुण शुक्ला, जीएन सिंह, प्रेम माया, चंद्रविजय सिंह समेत कई नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ी मौजूद रहे।