- एनई रेलवे के यशपाल ने ग्रीको-रोमन 85 किलोग्राम, जबकि एनईआर की ही गार्गी यादव ने 63 किलोग्राम फ्री स्टाइल में हासिल किया मेडल
GORAKHPUR: एनई रेलवे गोरखपुर के यशपाल और गार्गी यादव ने देश के खाते में सिल्वर मेडल डाल दिया। सिंगापोर में चल रही कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में खेलते हुए यशपाल ने ग्रीको-रोमन 85 किलोग्राम वेट कैटेगरी और गार्गी यादव ने 63 किलोग्राम फ्री स्टाइम में यह उपलब्धि हासिल की। इंडियन रेसलिंग टीम के कोच चंद्र विजय सिंह ने बताया कि 4 नवंबर से शुरु हुए इस मुकाबले में इंडियन रेसलर्स ने काफी अच्छी परफॉर्मेस दी, जिसमें एनईआर के दो प्लेयर्स ने सिल्वर मेडल हासिल कर देश के साथ ही गोरखपुर का भी मान बढ़ाया है। इस कॉम्प्टीशन में इंडिया, पाकिस्तान, चाइना, सिंगापोर, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड आदि देशों ने हिस्सा लिया।
सीनियर नेशनल में दिखाया था दम
कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए गोरखपुर से तीन रेसलर्स का सेलेक्शन हुआ था। इन्होंने 22 से 25 अक्टूबर तक नंदनी नगर गोंडा में ऑर्गनाइज सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में मेडल हासिल किया था। इसमें यशपाल को 85 किग्रा ग्रीको-रोमन में सिल्वर, गार्गी यादव को 63 किग्रा में सिल्वर और अपूर्वा को 58 किग्रा में ब्रॉन्ज मेडल मिला था। वहीं गोरखपुर के आशुतोष तिवारी ने यूपी को रिप्रेजेंट करते हुए 86 किग्रा फ्री स्टाइल में सिल्वर मेडल हासिल किया था। इन सभी में से यशपाल, गार्गी और आशुतोष का कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप के लिए सेलेक्शन किया गया था।