- चेन्नई एक्सप्रेस 'आईसीएफ' ने जीता ऑल इंडिया इंटर रेलवे का खिताब
- फाइनल में एनईआर का इंजन हो गया फेल, 3-0 से खाई मात
- 30 साल बाद एनई रेलवे ने जीता कोई मेडल
GORAKHPUR : लीग, क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल मैचेज में लगातार जीत हासिल कर रही एनई रेलवे पर फाइनल में प्रभा'ग्रहण' लग गया। आईसीएफ के अटैकर और इंडियन वॉलीबाल टीम के मेंबर 'प्रभाकरण' के सामने एनई रेलवे के दिग्गज पानी भरते नजर आए। एक के बाद एक दमदार स्मैश के सामने बेबस एनईआर को फ् सेटों में से किसी सेट में भी जीत हासिल नहीं हो सकी। इस तरह म्0वीं ऑल इंडिया इंटर रेलवे वॉलीबाल का खिताब चेन्नई एक्सप्रेस 'आईसीएफ' की झोली में चला गया। चीफ गेस्ट के तौर पर मौजूद जीएम मधुरेश कुमार ने विनर्स को ट्रॉफी, गोल्ड मेडल्स और कैश प्राइज से सम्मानित किया। वहीं फ्0 साल के लंबे इंटरवल के बाद फाइनल में पहुंची एनई रेलवे की टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। इस दौरान बड़ी तादाद में एनईआर के अधिकारी, कर्मचारी और स्पोर्ट्स लवर्स मौजूद रहे।
पहले मैच के बाद बैकफुट पर एनईआर
लगातार जीत हासिल कर रही एनई रेलवे टीम के हौसले फाइनल मैच में भी बुलंद थे। इसका असर पहले सेट में देखने को भी मिला। अटैक और डिफेंस के कॉम्बीनेशन ने रेलवे को जीत तो नहीं दिलाई, लेकिन मुकाबला वन साइडेड भी नहीं रहा। दोनों ही टीम की ओर से पहले सेट में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। लेकिन पहली हार के बाद एनईआर टीम के हौसले पस्त होने लगे और एक के बाद एक गलती की वजह से उन्हें दूसरा और तीसरा सेट गवांना पड़ा। पहले सेट को जहां आईसीएफ ने ख्भ्-ख्ख् से जीता, वहीं दूसरा सेट ख्भ्-क्म् और तीसरा सेट ख्भ्-क्8 से जीतकर खिताब पर कब्जा कर लिया।
हार कर भी जीत गया एनई रेलवे
सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम पर चल रहे ऑल इंडिया रेलवे वॉलीबाल कॉम्प्टीशन में भले ही एनईआर की हार हुई हो, लेकिन उसके बाद भी उसका जश्न मनाया गया। ऐसा हो भी क्यों न? फ्0 साल के बाद यह मौका जो आया है। रेलवे की हिस्ट्री में इससे पहले एनईआर 8क्-8ख् के दौरान बर्दवान में ऑर्गेनाइज गेम्स में फाइनल तक पहुंची थी, उस दौरान भी यह रनर अप रहे थे। वहीं 80-8क् में धनबाद में खेले गए इंटर रेलवे टुर्नामेंट का खिताब एनईआर ने अपने नाम किया था। उसके बाद से अब तक यह पहला मौका है जब एनईआर की टीम फाइनल में पहुंची है।
थर्ड प्लेस पर रही वेस्टर्न रेलवे
थर्सडे को खेले गए मुकाबले में विनर आईसीएफ ने जहां गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया, वहीं मेजबान एनईआर को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। इसके साथ ही दोपहर में हुए थर्ड प्लेस के मैच में वेस्टर्न रेलवे ने जीत हासिल कर ब्रांज मेडल अपने नाम किया। उन्होंने नॉर्दन रेलवे से पहला सेट ख्भ्-ख्0 से, दूसरा सेट ख्म्-ख्ब् से और तीसरा सेट ख्भ्-क्9 से जीतकर तीसरी पोजीशन हासिल की। पिछली बार भी वेस्टर्न रेलवे इसी पोजीशन पर काबिज थी।