- NE रेलवे के जीएम राजीव मिश्र ने की निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा
- निर्धारित कार्यो को 31 मार्च 2017 तक पूरा करने का दिया निर्देश
GORAKHPUR: एनई रेलवे में चल रही निर्माण परियोजनाओं की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन बुधवार को जीएम सभागार में हुआ। बैठक की अध्यक्षता एनईआर के जीएम राजीव मिश्र ने की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न आमान परिवर्तन, दोहरीकरण, नई रेल लाइन, रेल विद्युतीकरण आदि निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा कर कार्य प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने वित्त वर्ष 2016-17 के लिए निर्धारित परियोजनाओं को 31 मार्च 2017 तक पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने धन एवं सामग्रियों की आपूर्ति की समीक्षा कर निर्देश दिया कि कार्य में तेजी लाई जाए।
जल्द पूरे करें कार्य
जीएम ने डोमिनगढ़-गोरखपुर-कुसम्ही रेल खंड के लिए स्वीकृत तीसरी लाइन व गोरखपुर-नकहा जंगल के लिए स्वीकृत दूसरी लाइन के निर्माण कार्य में हुई प्रगति का जायजा लिया व कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही गोरखपुर स्टेशन के पास कौवाबाग में बनने वाले सब-वे के कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने का भी निर्देश दिया। इस अवसर पर एजीएम एसएल वर्मा, प्रमुख विभागाध्यक्ष, तीनों मंडल के डीआरएम व निर्माण संगठन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।