GORAKHPUR : एनई रेलवे के नए जीएम राजीव मिश्र को रेल एडमिनिस्ट्रेशन और मैनेजमेंट का काफी एक्सपीरियंस है। उन्होंने यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, स्विटजरलैंड, फ्रांस, हॉलैंड, इटली, यूएसए और मैक्सिको में टेक्निकल और मैनेजमेंट में ट्रेनिंग प्राप्त की है। ख्9 मार्च क्9भ्7 में पैदा हुए श्री मिश्र ने एलयू से साइंस ग्रेजुएट हैं। उसके बाद जमालपुर से स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिस इंजीनियरिंग सर्विसेज क्978 बैच के अधिकारी के तौर पर रेलवे में एंट्री की। आपने रेलवे में सर्विस करते हुए क्98ख् से क्98ब् के बीच इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद से मैनेजमेंट में पीजी की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने कई अहम पदों पर जिम्मेदारी निभाई। आपको ख्00ख् में रेल कोच फैक्ट्री में कोचेज के लिए बनाई गई कमेटी में नामित किया गया। इस कमेटी की कोचेज को रीक्रिएशन करने की अवधि को क्ख् से क्8 मंथ की संस्तुति को ख्007 में रेलवे बोर्ड ने स्वीकार किया।