GORAKHPUR : मंगलवार को एनई रेलवे के जीएम राजीव मिश्र की अध्यक्षता में प्रिंसिपल अधिकारियों की एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रमुख विभागाध्यक्ष सहित तीनों मंडलों के मंडल रेल प्रबन्धक, मान्यता प्राप्त यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे। मंडलों के कार्य की समीक्षा करते हुए जीएम ने कहा कि यात्री संरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। इस बारे में 'जीरो एक्सीडेंट' के लक्ष्य को भी प्राप्त करने की दिशा में काम करने को कहा। इसी के साथ उन्होंने सभी मंडल रेल प्रबन्धकों से अगले एक महीने में अपने एरियाज के रेल पथ का निरीक्षण कर रिपोर्ट मुख्य संरक्षा अधिकारी के माध्यम से भेजने का निर्देश दिया। यात्री आय के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि इस साल यत्री आय पिछले साल की तुलना में तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है। लेकिन यह आय कम से कम 15 से 20 प्रतिशत अधिक होनी चाहिए। यात्रियों की संख्या में गिरावट पर उन्होंने विशेष चिंता जताई। इसके लिए सघन टिकट जांच अभियान, यूटीएस, पीआरएस के डाउन टाइम को न्यूनतम करना और ऐसी स्थिति में पर्याप्त संख्या में प्रिन्टेड कार्ड टिकट की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। स्वच्छता अभियान के विषय में उन्होंने कहा कि ऐसे अभियानों का लक्ष्य केवल साख्यिकीय आंकड़ों को सुधारना नहीं है बल्कि जमीनी स्तर पर सुधार लाना है। इस हेतु शार्ट एवं लांग टर्म प्रयासों को चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाना चाहिये।