- ट्रेंस को टाइमली चलाने पर भी होगा विशेष ध्यान
- रेलवे के नए जीएम राजीव मिश्र ने पीएचओडीज की मीटिंग में गिनाई प्रियॉरिटीज
GORAKHPUR : रेल बजट में पैसेंजर्स को दिखाए गए सुनहरे ख्वाबों को हकीकत में बदलते अरसा बीत जाता हैं। झोली में स्कीम्स तो आती हैं, लेकिन उन्हें पूरा होने इतना वक्त लग जाता है कि साल गुजर जाता है, मगर अब ऐसा नहीं होगा। एनईआर के नवागत जीएम राजीव मिश्रा ने फ्राइडे को पीएचओडीज के साथ की गई मीटिंग में इस बात को साफ कर दिया। मीटिंग के दौरान उन्होंने बताया कि उनकी प्रियॉरिटी लिस्ट में सबसे टॉप पर पैसेंजर्स फैसिलिटी है। इसमें रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर्स को मिलने वाली नई फैसिलिटी को कंप्लीट होने के लिए जितना वक्त तय किया गया है, उसे उस टाइम पीरियड में पूरा कराने पर ही फोकस होगा। जिससे कि पैसेंजर्स को जल्द से जल्द फैसिलिटी अवेल हो सके। इसके साथ ही संरक्षा, साफ-सफाई, सिक्योरिटी, खर्चो में कमी और एंप्लाइज वेलफेयर भी उनका विशेष ध्यान होगा।
कई अहम मुद्दों पर हुआ डिस्कशन
जीएम ऑफिस के सभाकक्ष में फर्स्ट वर्किंग डे पर जीएम ने सभी पीएचओडीज और सीनियर ऑफिसर्स के साथ मीटिंग की। उन्होंने ट्रेंस लेट होने को पैसेंजर्स की सबसे बड़ी प्रॉब्लम बताते हुए कहा कि यह कोशिश की जाए कि ट्रेंस अपने टाइम के साथ ट्रैक पर दौड़ सकें, जिससे पैसेंजर्स को प्रॉब्लम न फेस करनी पड़े। उन्होंने पैसेंजर्स की सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए आरपीएफ और जीआरपी के बीच कोऑर्डिनेशन को बेहतर करने पर जोर दिया। रेलवे की इनकम को बढ़ाने के लिए उन्होंने इनकम की नई फील्ड में ध्यान देने और खर्चो में कटौती करने को कहा। एंप्लाइज को संस्थान का महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए उन्होंने एंप्लाइज के वेलफेयर के लिए प्रयास जारी रखने और उनकी प्रॉब्लम को दूर करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान ओंकार सिंह, अनिल शर्मा, पीएन राय, एसी लाठे, जीडी पांडेय, आरपी निबारिया, एसपी वर्मा, ब्रजेंद्र कुमार, एचके अग्रवाल, आरके शर्मा, एनके अम्किेश, यूएसएस यादव, गुणासागर सिंह, डॉ। आरके शर्मा, आलोक कुमार सिंह और अमित सिंह के साथ सीनियर रेल ऑफिसर्स मौजूद रहे।