- समर सीजन में रेलवे के यूटीएस काउंटर से 52 हजार यात्रियों ने खरीदे जनरल टिकट

- जनरल टिकट से रेलवे ने की एक करोड़ छह लाख रुपए की रिकार्ड तोड़ कमाई

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र:

समर सीजन में रेलवे ने साधारण टिकट से कमाई के सारे रिकार्ड तोड़ते तोड़ दिए हैं। इस रिकार्ड तोड़ कमाई से रेलवे अपने टारगेट को एचीव करने के करीब पहुंच गया है। वहीं रेलवे की यह सफलता अधिकारियों के बीच जबरदस्त चर्चा का विषय बनी हुई है।

52 हजार यात्रियों के बनाए गए साधारण टिकट

समर सीजन में जहां हर दिन 70 हजार से ज्यादा यात्री सफर करते हैं। वहीं ट्यूज्डे को 52,000 यात्रियों ने केवल साधारण टिकट की खरीदारी की। साधरण टिकट से कुल 1 करोड़ 6 लाख रुपए के रेलवे के खाते में पहुंचा है। रेलवे की माने तो इससे पहले आठ जून को भी साधारण टिकट बुकिंग काउंटर से 50 हजार एक सौ पंद्रह यात्रियों ने टिकट लिया था। उनसे रेलवे को 93,68,505 रुपए की कमाई हुई थी। पिछले साल जून में एक दिन में अधिकतम 48 हजार लोगों ने साधारण टिकट लिया था। और 83 लाख रुपये की कमाई हुई थी। रिकार्ड तोड़ कमाई से रेलवे के कर्मचारियों और आफिसर्स के बीच खुशियों का माहौल है। वहीं अचानक समर सीजन में बढ़े यात्रियों की संख्या को भी लेकर रेलवे काफी संजीदा हो गया है।

इससे पहले कभी नहीं आए इतने यात्री

रेलवे आफिसर्स की माने तो जब से गोरखपुर जंक्शन की पहचान विश्व के लंबे प्लेटफार्म के रूप में हुई है। तब से यात्रियों की संख्या में भी इजाफा हुआ हैं। जहां लास्ट समर सीजन तक ज्यादा से ज्यादा 48,000 यूटीएस और 35,000 पीआरएस से टिकटों की बुकिंग के रिकार्ड देखने को मिलते थे। वहीं इस बार सारे रिकार्ड टूट गए। रिकार्ड तोड़ कमाई के लिए रेलवे ने जहां टीसी, बुकिंग कलर्क को सराहा है। वहीं इसके लिए जितने भी इंप्लाई को तैनात किया गया है। उन्हें भी सम्मानित किए जाने की बात की जा रही है।

यात्रियों की सुविधा के लिए खोले गए हैं 19 काउंटर्स

वहीं एरिया मैनेजर जेपी सिंह ने बताया कि जनरल बोगी में सफर करने वाले यात्रियों की किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए कुल 19 काउंटर टिकट हैं। यात्रियों को परमानेंट टिकट मिलते रहें। इसके लिए कई शिफ्ट चलाई जा रही हैं। इसके अलावा टिकट काउंटर पर तैनात सभी कलर्क को भी निर्देशित किया गया है कि यात्रियों को टिकट से संबंधित किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

ताकि आसानी से मिल सके टिकट

यहीं नहीं यात्रियों को अनरिर्जव्ड टिकट प्राप्त करने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए यात्री मित्र कर्मचारियों से भी काम लिया जा रहा है। जो यात्रियों की हेल्प करने में जुटे हुए हैं। वहीं टिकट से संबंधित हर एक जानकारी दे रहे हैं। डिप्टी एसएस कामर्शियल के दिशा निर्देश में यात्रियों के सहूलियत के लिए काउंटर तक पहुंचाया भी जा रहा है।

वर्जन

यूटीएस काउंटर से कुल 52,000 यात्रियों ने टिकट खरीदे हैं। कुल 1 करोड़ 6 लाख रुपए का टिकट सेल हुआ है। इससे पहले इतनी कमाई कभी नहीं हुई।

जेपी सिंह, एरिया मैनेजर, एनई रेलवे