- बदले रूट से चलाई गई 13 ट्रेंस, तीन हुईं कैंसिल
- इलाहाबाद में ही रुक गई कानपुर जाने वाली चौरी चौरा एक्सप्रेस
- जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर, स्टेशन पर खुला काउंटर
GORAKHPUR: कानपुर सेंट्रल-टुंडला रेल खंड पर 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते बुधवार को एनईआर रूट पर चलने वाली ट्रेंस का संचलन भी प्रभावित रहा। इस बीच 13 ट्रेंस रूट बदलकर चलाई गई। जबकि तीन ट्रेंस कैंसिल हुई। वहीं आठ आंशिक रूप से कैंसिल कर दी गई। इसके अलावा गोरखपुर से कानपुर, अनवरगंज जाने वाली 15004 चौरीचौरा एक्सप्रेस को इलाहाबाद में ही रोक दिया गया। ये जानकारी सीपीआरओ संजय यादव ने दी। उन्होंने बताया कि वापसी में 15003 चौरीचौरा एक्सप्रेस कानपुर, अनवरगंज की जगह इलाहाबाद से चलाई जाएगी। वहीं, पैसेंजर्स की सहुलियत के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं। साथ ही पूछताछ के लिए स्टेशन पर काउंटर भी बनाया गया है।
यह ट्रेंस हुईं कैंसिल
- 12582 नई दिल्ली- मडुआडीह एक्सप्रेस गुरुवार को कैंसिल रहेगी।
- 12225 कैफियात एक्सप्रेस रेक न होने के चलते बुधवार को कैंसिल रही।
- 12581 मडुआडीह-नई दिल्ली एक्सप्रेस भी बुधवार को कैंसिल कर दी गई।
इनके बदले रूट
- 19038 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस, कानपुर सेंट्रल-शिकोहाबाद-टुंडला के रास्ते चलाई गई।
- नई दिल्ली से चलने वाली 12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस मुरादाबाद- लखनऊ के रास्ते चली।
- नई दिल्ली जाने वाली 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस गोरखपुर-बुढ़वल-सीतापुर कैंट के रास्ते चली।
- 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस अंबाला-सहारनपुर-मुरादाबाद-लखनऊ के रास्ते चलाई गई।
- 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस बुढ़वल-सीतापुर कैंट के रास्ते चलाई गई।
- 12553 वैशाली एक्सप्रेस गोरखपुर-बुढ़वल-सीतापुर कैंट के रास्ते चली।
यह है हेल्पलाइन नंबर
- गोरखपुर सामान्य स्थिति में - 0551- 2204893 और वर्तमान इमरजेंसी 65939
- वाराणसी सामान्य स्थिति में - 0542- 2224742 और वर्तमान इमरजेंसी 2226778
- लखनऊ सामान्य स्थिति में - 0522-2635706 और वर्तमान इमरजेंसी 38363