गोरखपुर (ब्यूरो)।इस बार स्कूलों में न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत पढ़ाई होगी। इसके लिए पढऩे के तौर तरीकों को में नया बदलाव किया गया है। एनईपी के अनुसार अब बच्चों पर किताब का बोझ कम करके उन्हें खेल-खेल में पढ़ाया जाएगा। यूपी में इसे लागू जरूर कर दिया गया है, लेकिन इस साल नए सेशन में एनईपी के कुछ ही रूल फॉलो किए जा सकेंगे। इसका मेन कारण सभी टीचर्स की अभी ट्रेनिंग पूरी नहीं हुई है और अभी एनईपी के अनुसार किताबें भी नहीं छपी हैं।

टीचर्स को दी जा रही ट्रेनिंग

स्कूलों में जूनियर सेक्शन के कोर्स को बेहतर ढंग से समझाने के लिए लर्निंग एड का यूज किया जाएगा। इसे लेकर सीबीएसई की ओर से टीचर्स को ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग में ये बताया जा रहा है कि टीचर बच्चों को किस तरह खिलौने, ग्राफिक्स और ब्लॉक्स के जरिए पढ़ाएंगे। ताकि बच्चों का क्लास में इंट्रेस्ट बना रहे।

सीनियर्स वर्ग में इस तरह होगी पढ़ाई

सीनियर्स वर्ग के बच्चे स्किल कोर्स में होंगे शामिल। वहीं इनके लिए स्किल कोर्स को शामिल किया जाएगा। क्लास 9 वीं और 12 वीं में कुछ नए स्किल कार्से में डिजाइन किए गए हैं। इसमे थिकिंग एंड इनोवेशन, फाउंडेशन स्किल्स फॉर साइंसेज और फार्मास्यूटिकल और बायोटेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रानिक एंड हार्डवेयर है। वहीं क्लास 11 वीं के लिए डिजाइन थिकिंग एंड इनोवेशन, फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनिंग, लैंड ट्रांसपोर्टेशन एसोसिएशन और इलेक्ट्रानिक एंड हार्डवेयर शामिल है।

स्मार्ट लर्निंग के जरिए पढ़ाई

जूनियर बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ स्कूलों में उनकी तार्किक क्षमता को बढ़ाने का भी काम किया जाएगा। स्मार्ट लर्निंग सिस्टम के जरिए स्कूलों में पढ़ाई होगी। एनईपी में इसे लेकर अच्छी पहल की गई है। इसमें बच्चों को अनिवार्य रूप से खेल-खेल में पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही उन्हें शब्द और तर्क पहेलियां जैसी एक्टीविटी से भी जोडऩे की सिफारिश की गई है।

एक्टिविटी क्लास से जुड़ेंगे बच्चे

कई स्कूल अपनी वेबसाइट पर एक्टिविटी क्लास में मिलने वाले ट्रेनिंग को समय-समय पर अपलोड करेंगे। ताकि स्टूडेंट घर रहकर छुट्टी के दिनों में भी इसकी प्रैक्टिस कर सकें। कई स्कूल पहले से भी ऐसा कार्य करते आ रहे हैं।

सीबीएसई स्कूल- 125

आईसीएससीई स्कूल- 25

कब-कब स्कूलों में शुरू हो रहा नया सेशन

- 15 मार्च से शुरू हो रहा सेंट पॉल्स स्कूल में नया सेशन।

- 16 मार्च से शुरू हो रहा स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज में नया सेशन।

- 3 अप्रैल से सेंट जोसेफ स्कूल में नया सेशन स्टार्ट हो रहा है।

- 22 मार्च से आरपीएम में नया सेशन स्टार्ट हो रहा है।

- मार्च लास्ट वीक से एबीएसी पब्लिक में नया सेशन स्टार्ट हो रहा है।

नए सेशन में एनईपी के कुछ अंश को जरूर फॉलो किया जाएगा। इसके लिए टीचर्स को भी ट्रेनिंग दी जा रही है। गोरखपुर में पूरी तरह इस बार न्यू एजुकेशन पॉलिसी लागू नहीं हो पाएगी। अभी एनईपी के हिसाब से किताबें भी छप नहीं पाई हैं। इसलिए अगले साल ही पूर्ण रूप से एनईपी लागू होने की उम्मीद है।

अजय शाही, अध्यक्ष, स्कूल एसोसिएशन गोरखपुर