-आल इंडिया इंटर रेलवे हैंडबाल कॉम्प्टीशन
GORAKHPUR: एनई रेलवे ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत से आगाज किया। एनई रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में चार दिवसीय आल इंडिया इंटर रेलवे हैंडबाल ब्वॉयज एंड गर्ल्स कॉम्प्टीशन कराया जा रहा है। कॉम्प्टीशन का इनॉगरेशन फ्राइडे को एनई रेलवे के जीएम और नरसा के संरक्षक मधुरेश कुमार ने किया। कॉम्प्टीशन के पहले दिन खेले गए मैच में मेजबान एनई रेलवे ने ब्वॉयज और गर्ल्स कैटेगरी दोनों में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
अपोजिट टीम को खाता भी नहीं खोलने दिया एनईआर ने
सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में खेले जा रहे आल इंडिया इंटर रेलवे हैंडबाल कॉम्प्टीशन के पहले दिन मेजबान एनई रेलवे ब्वॉयज एंड गर्ल्स का एक-एक मैच खेला गया। ब्वॉयज कैटेगरी में एनई रेलवे नार्दन रेलवे के बीच मैच खेला गया, जिसमें एनई रेलवे ने ख्7-क्8 से मैच जीत लिया। एनई रेलवे की ओर से सुनील ने म्, यशवंत ने म्, मनीष ने ब्, शमशेर ने फ्, नवीन मलिक ने फ्, मंजीत ने फ् और अश्विनी ने ख् गोल किए। एससीआर ने आरसीएफ को फ्ख्-ब् से हरा दिया। वहीं वेस्टर्न रेलवे ने सेंट्रल रेलवे को क्ब्-फ् से हरा दिया। वहीं गर्ल्स कैटेगरी में एनई रेलवे का मुकाबला सेंट्रल रेलवे से हुआ। जिसमें एनई रेलवे ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए क्म्-0 से मैच जीत लिया। टीम की ओर से कुसुम ने 8 गोल किया। वहीं गर्ल्स कैटेगरी के दूसरे मैच में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, विलासपुर ने पश्चिम रेलवे, मुंबई को ख्क्-ब् से हरा दिया। इस मौके पर नरसा के अध्यक्ष अनिल शर्मा, एससी श्रीवास्तव, पीके अग्रवाल, संजय यादव, अमित सिंह, आलोक कुमार सिंह, प्रेम माया मौजूद रहे।