- रेलवे जीएम ने इंस्पेक्शन कर फैसिलिटी बढ़ाने के दिए निर्देश
GORAKHPUR : अपने फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स संग संडे को फनडे मनाने की चाह रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। उनका फेवरेट पिकनिट स्पॉट रेल म्यूजियम अब और निखरा नजर आएगा। वहीं यहां विजिटर्स के लिए अब रेलवे म्यूजियम में फोटो सेशन के लिए भी काफी नजारे मौजूद रहेंगे। इस सिलसिले में जीएम राजीव मिश्र ने थर्सडे को रेलवे म्यूजियम का इंस्पेक्शन किया। इस दौरान उन्होंने म्यूजियम को अपग्रेड करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्हें म्यूजियम के रख-रखाव से खुश होकर ख्0 हजार रुपए प्राइज भी दिया।
म्यूजिकल फाउंटेन संग होगा टाइमपास
संडे को फनडे बनाने के इरादे से जाने वाले विजिटर्स को रेल म्यूजियम में जल्द ही म्यूजिकल फाउंटेन संग टाइमपास का मौका मिलेगा। इसके लिए जीएम ने खुद सुझाव दिया है। वहीं उन्होंने ट्रैवलिंग स्टीम क्रेन, रोड रोलर, स्टीम इंजन और लॉर्ड लारेंस इंजन के साथ पैलेस ऑन व्हील रेस्टोरेंट का इंस्पेक्शन किया और उन्हें अटै्रक्टिव बनाने के निर्देश दिए। वहीं फोटो गैलरी में जाकर उन्होंने वहां लगे मॉडल्स की तादाद बढ़ाने पर भी जोर दिया। इस दौरान कुमकुम मिश्र, अनिल शर्मा, अमित सिंह आदि मौजूद रहे।