- गाजीपुर में हुए कॉम्प्टीशन में मुजफ्फरनगर को हराया
- नरसा अध्यक्ष ने दिया 20 हजार रुपए का प्राइज
GORAKHPUR : स्टेट जोन सी कॉम्प्टीशन की तरह गाजीपुर में शानदार प्रदर्शन करते हुए एनई रेलवे की टीम स्टेट चैंपियन बन गई। उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ की ओर से गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में स्टेट लेवल कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। ख्8 से फ्0 नवंबर के बीच चले कॉम्प्टीशन में एक दर्जन से अधिक टीमों ने पार्टिसिपेट किया। एनई रेलवे की टीम ने लीग मुकाबले में ही शानदार प्रदर्शन करते हुए नॉकआउट राउंड में एंट्री की। टीम के मैनेजर सुशील यादव ने बताया कि एनई रेलवे ने सोनभद्र को फ्ख्-09 से, बागपत को क्म्-क्फ् से, बीएसएफ और सीआरपीएफ के खिलाडि़यों से सजी टीम शामली को ख्क्-क्क् से हरा कर क्वार्टर फाइनल में एंट्री की। इसके बाद क्वार्टर फाइनल में एनई रेलवे ने गाजीपुर को फ्0-क्8 से हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहां भी टीम का शानदार प्रदर्शन जारी रहा। एनई रेलवे ने मजबूत दावेदार यूपी पुलिस को फ्भ्-ख्भ् से हरा कर फाइनल में एंट्री की। जहां उसका मुकाबला मुजफ्फरनगर से हुआ। रोमांचक मुकाबले में एनई रेलवे ने मुजफ्फरनगर को ख्7-ख्ब् से हरा कर ट्राफी पर कब्जा करने के साथ स्टेट चैंपियन बन गई। टीम के खिलाड़ी वीरेंद्र पाल, अरविंद बालियान, अवनीश, प्रदीप कुमार फर्स्ट, प्रदीप कुमार सेकेंड, रोहित, सचिन और महेंद्र यादव ने शानदार प्रदर्शन किया। चैंपियन बनने के बाद नरसा के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने टीम को बीस हजार रुपए प्राइज देने की घोषणा की। नरसा के सेक्रेटरी पीके अग्रवाल, कबड्डी सेक्रेटरी और सीपीआरओ आलोक कुमार सिंह, प्रेम माया और प्रभात पांडेय ने बधाई दी।