गोरखपुर (ब्यूरो)।अबआधा दर्जन ट्रेनों में महिला एस्कॉर्ट तैनात करने की तैयारी है। यह चलती ट्रेन में महिलाओं की सुरक्षा करेंगी। यही नहीं गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर महिला यात्री मित्र के तौर पर दो महिला दरोगा को भी तैनात कर दिया गया है। इनके सुपरविजन में महिला यात्रियों की सुरक्षा की जाएगी। वहीं जीआरपी भी नेपाल और बिहार तक जाने वाली बार्डर लाइन की ट्रेनों में एस्कार्ट शुरू कर दी है।
16 अप-डाउन ट्रेनों में आरपीएफ एस्कार्ट
दिल्ली से बिहार जा रही एक युवती का देवरिया स्थित भाटपार रानी में गैैंग रेप हुआ। हालांकि, पीडि़त युवती दिल्ली से गोरखपुर तक ट्रेन से आई, लेकिन गोरखपुर से ट्रेन बदलकर वह भाटपार रानी पहुंची। जहां पर उसके साथ दरिंदगी हुई। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रेलवे के उच्च अधिकारियों ने ट्रेन व स्टेशन पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए टीम को एक्टिव कर दिया है। 16 अप-डाउन ट्रेनों में पुरुष एस्कार्ट लगाए गए हैैं। पुरुष कांस्टेबल में कुल 167 की तैनाती कर दी गई है। जितनी फोर्स की जरुरत है। उतनी फोर्स लगाई गई है।
बिहार और नेपाल बार्डर तक चौकसी
जीआरपी थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि बिहार और नेपाल बार्डर तक जाने वाली ट्रेनों में एस्कार्ट लगी है। एक दर्जन ट्रेनों में उनकी ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा जो कांस्टेबल बचते हैैं, उन्हें स्टेशन के 9 फ्लेटफॉर्म पर ड्यूटी है। एक प्लेटफॉर्म पर दो-दो सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है। होली को देखते हुए एक बटालियन पीएसी के जवान भी स्टेशन पर तैनात किए गए हैैं।
इन गाडिय़ों में महिला सुरक्षा के लिए तैनात स्कार्ट
- 12553 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 12555 गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 22537 कुशीनगर एक्सप्रेस
आरपीएफ थाना -
प्रभारी थाना - 1
एसआई - 17
हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल - 167
महिला कांस्टेबल - 22
महिला एसआई - 2
जीआरपी थाना
प्रभारी थाना - 1
निरीक्षक अपराध - 1
एसआई - 11
कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल - 92
चलती ट्रेन हो या फिर स्टेशन पर महिलाओं की सुरक्षा, हर जगह पर फोर्स की तैनाती है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए 139 पर कॉल कर सीधे कंप्लेन दर्ज कराई जा सकती है। इसके अलावा रेल मदद से भी हेल्प ली जा सकती है।
- पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनई रेलवे