- फ्रेंडली मैच में जीएम राजीव मिश्र ने 4 चौके की मदद से ठोंके 40 रन
GORAKHPUR : एनई रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर संडे को ऑफिसर्स और एनई रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन (नरसा) के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। इसमें एनईआर के जीएम राजीव मिश्र की आतिशी पारी के सामने नरसा की सेना ने आखिरी ओवर में घुटने टेक दिए। ब् चौकों की मदद से जीएम की खेली गई ब्0 रनों की पारी ने ऑफिसर्स टीम की झोली में जीत डाल दी। एनई रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से ऑर्गेनाइज फ्रेंडली मैच में एनई रेलवे ऑफिसर्स एलेवन ने नरसा को म् विकेट से हरा दिया। एनई रेलवे वुमेंस वेलफेयर ऐसोसिएशन की अध्यक्ष कुमकुम मिश्र ने प्लेयर्स को प्राइज देकर सम्मानित किया।
9भ् रनों का रखा टारगेट
एनई रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में एनईआर ऑफिसर्स एलेवन के कप्तान एनके अंबिकेश ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया। एनईआर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के कप्तान अनिल शर्मा की अगुवाई में नरसा ने पहले बैटिंग करते हुए क्भ् ओवर में म् विकेट के नुकसान पर 9ब् रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से कप्तान अनिल शर्मा ने क्8, जीएन सिंह ने क्भ् और आलोक कुमार सिंह ने क्0 रनों का योगदान किया। ऑफिसर्स की ओर से अजीत सिंह, एके श्रीवास्तव और अनिरुद्ध चौधरी ने क्-क् विकेट झटके। ऑफिसर्स की ओर से अमित सिंह ने शानदार फील्डिंग की। नरसा के तीन खिलाड़ी रन आउट हुए।
म् विकेट से जीता मैच
टारगेट का पीछा करने उतरी ऑफिसर्स एलेवन की टीम ने आखिरी ओवर में म् विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। टीम की ओर से जीएम राजीव कुमार ने शानदार बैटिंग करते हुए ब्0 रन बनाए। इसके साथ ही ओपी अग्रवाल ने क्ख्, एसएनएम इस्लाम ने क्0 और एनके अंबिकेश ने क्भ् रनों का योगदान किया। एनई रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से सतीष कैरो ने ख्, आलोक कुमार सिंह और सीपी चौहान ने क्-क् विकेट हासिल किए। मैच की शुरुआत में जीएम राजीव मिश्र ने सभी प्लेयर्स से परिचय प्राप्त किया।