गोरखपुर (महेंद्र प्रताप सिंह).रामगढ़ताल एरिया में पहले करीब 10 हजार लोगों का आवागमन होता था। अगस्त महीने में पुलिस प्रशासन ने डायवर्जन और बैरिकेडिंग कर दिया था। पुलिस का कहना था कि अधिक भीड़ होने से जाम के साथ कानून व्यवस्था बिगड़ रही है। इसके बाद से सख्ती शुरू हुई तो लोगों की भीड़ घटती चली गई। इसकी वजह से अब रोजाना हजार से भी कम लोग आ रहे हैं।
बैरिकेडिंग हटते ही भीड़ चहल पहल बढ़ी
डायवर्जन और बैरिकेडिंग के हटते ही रामगढ़ताल एरिया में लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। शुक्रवार को कार के साथ बाइक सवार बड़ी संख्या में नौकायन पर पहुंचे और लुत्फ उठाया। उनका कहना था कि पहले यहां आने के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी। पुलिस भी परेशान करती थी। अब काफी सहूलियत हो गई है। टूरिस्ट्स प्लेस पर पाबंदी होने से लोगों ने यहां आना छोड़ दिया था।
बोट संचालक, स्ट्रीट फूड और रेस्टोरेंट्स संचालकों ने कहा थैंक्स
रामगढ़ताल में घटती टूरिस्ट्स की संख्या, कारोबार के मंदा होने होने, पुलिस की सख्ती, बैरिकेडिंग, डायवर्जन की खबर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने लगातार प्रकाशित की। इसमें कारोबारियों से लेकर लोग शामिल रहे। समस्या के खत्म होने पर सभी दैनिक जागरण आईनेक्स्ट को थैंक्यू बोला। कहा कि उन्होंने बखूबी लोगों की समस्या और परेशानी को समझा। इसकी वजह से सभी को राहत मिल सकी।
डायवर्जन और बैरिकेडिंग को हटा दिया गया है। लोगों से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें। पार्किंग में गाडिय़ों को जमा करें। पुलिस सबके सहयोग के लिए है।
एमपी सिंह, एसपी ट्रैफिक
डायवर्जन और बैरिकेडिंग व्यवस्था खत्म कर दी गई है। लोग यहां बड़ी संख्या में आएं, घूमें-फिरें, किसी को कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। रामगढ़ताल को नई ऊचाइयों पर ले जाने में सभी के सहयोग की जरूरत है।
- महेंद्र सिंह तंवर, जीडीए वीसी