- डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के होम साइंस डिपार्टमेंट की ओर से स्टार्ट हुआ नेशनल न्यूट्रिशन वीक
- स्टूडेंट्स ने डिपार्टमेंट्स में जाकर किया टीचर्स का न्यूट्रिशन चेकअप
GORAKHPUR : डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के होमसाइंस डिपार्टमेंट में वेंस्डे को नेशनल न्यूट्रिशन वीक की शुरुआत हुई। इसमें डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी में मौजूद डिफरेंट डिपार्टमेंट्स में जाकर सभी टीचर्स का न्यूट्रिशन चेक किया बल्कि एज ग्रुप के हिसाब से उन्हें उनको डाइट चार्ट के बारे में भी इंफॉर्मेशन दी। इस दौरान कॉम्प्टीशन भी ऑर्गेनाइज किए गए जिसमें स्टूडेंट्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रीन बैज लगाकर न्यूट्रिटिव डाइट लेने का मैसेज दिया।
ताकि न हो कोई मालन्यूट्रिशन का शिकार
समाज में लगातार बच्चे कुपोषण का शिकार हो रहे हैं। इसकी सबसे अहम वजह समाज में जागरूकता की कमी है। यह जानकारी होम साइंस की एचओडी डॉ। दिव्या रानी सिंह ने शेयर कीं। उन्होंने बताया कि इस कमी को दूर करने के लिए होम साइंस के स्टूडेंट्स ने जिम्मा उठाया है। इसी संकल्प के साथ हम यह सप्ताह मना रहे हैं। इसके तहत हर वर्ग के लोगों को अवेयर किया जाएगा। इस दौरान स्टूडेंट्स के लिए स्लोगन कॉम्प्टीशन भी ऑर्गेनाइज किया गया था, जिसमें गर्ल्स स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
न्यूट्रिशन में पीजी कोर्स की भी हुई शुरुआत
एक तरफ जहां स्टूडेंट्स लोगों को न्यूट्रिशन को लेकर अवेयर कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर होम साइंस डिपार्टमेंट में इस सेशन से ही एमएससी न्यूट्रिशन कोर्स की भी शुरुआत हुई है। इसमें एडमिशन के लिए काफी मारामरी भी शुरू हो गई है। कुल सात सीट के इस कोर्स को लेकर स्टूडेंट्स के बीच काफी जद्दोजहद रही। कोर्स कोऑर्डिनेटर और एचओडी डॉ। दिव्या रानी सिंह ने बताया कि ये कोर्स सेल्फ फाइनेंस्ड कोर्स के तहत लांच किया गया है। इस कोर्स का मोटिव न्यूट्रिशन को बढ़ावा देना है।