- दो दिन में खोराबार एरिया में पांच लूट

- रंगीन डंडे से लैस लुटेरे दे रहे घटना को अंजाम

GORAKHPUR : खोराबार थानाक्षेत्र के फोरलेन पर चलना हो तो कैश लेकर ना चलें। ये कोई चेतावनी नहीं, हालात का तकाजा है। फोरलेन पर इन दिनों लुटेरे सक्रिय हैं जो राहगीरों को निशाना बना रहे हैं। बीते दो दिनों में इस एरिया में पांच लोग लुट चुके हैं। फोरलेन के लुटेरे असलहों की बजाय लाठी-डंडा लेकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। लुटेरों की सक्रियता पुलिसिंग पर भारी पड़ रही है।

सुनसान एरिया बना हादसों को प्वाइंट

लगातार हो रही लूट की वारदातों की वजह जानने के लिए आई नेक्स्ट टीम गुरुवार दोपहर 1.30 बजे खोराबार के सिक्टौर फोरलेन पहुंची। आस-पास के लोगों से बातचीत में पता चला कि रात में ये इलाका सुनसान रहता है। वाहनों की आवाजाही रहती है, लेकिन रात के अंधेरे में वारदात को अंजाम देना मुश्किल नहीं। कुछ दूर आगे जाने पर एक पान की गुमटी चलाने वाले शख्स ने बताया कि फोरलेन से सटे गांव भी दूरी पर स्थित हैं। इस वजह से चीख-पुकार या अन्य आवाज ग्रामीणों तक नहीं पहुंचती। पता चला कि लुटेरों ने डंडे पर लाल-काले रंग का टेप चिपका रखा है। आठ-दस की संख्या में सक्रिय लुटेरों ने फोरलेन स्थित जगदीशपुर, करमहिया गांव और सिक्टौर को बेस बना रखा है। अगर इन प्वाइंट्स पर सीसीटीवी लगा दिए जाएं तो निगरानी आसान हो सकती है।

दो दिनों में हुई पांच लूट

- 8 सितम्बर को हाटा कुशीनगर के पिड़रा निवासी शंभू गिरी गीडा में शराब फैक्ट्री से काम खत्म करने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह खोराबार के करमहिया के पास पहुंचे। तभी लुटेरों ने डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया और उनके पास से तीन हजार रुपये नकदी, एटीएम और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।

- 8 सितम्बर को जंगल रमलखना निवासी कमलेश यादव दूध बेचकर घर लौट रहे थे। करमहिया के पास बाइक सवार छह लुटेरों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। नहीं रूके तो चलती बाइक पर डंडे से प्रहार कर लूट लिया।

- 9 सितंबर की रात वसूली कर लौट रहे बैग कंपनी के दो सेल्समैन से चालीस हजार रुपया नकद, मोटर साइकिल और मोबाइल फोन लूटे।

- 9 सितंबर को चौरीचौरा एरिया के सोनबरसा निवासी जगदीश प्रजापति को मारपीट कर घायल कर दिया और उनसे तीस हजार रुपये लूट लिया।

- 9 सितंबर की रात बीज भंडार चलाने वाले शॉप ओनर राकेश गोरखपुर से सामान लेकर रात लगभग 10 बजे घर लौट रहे थे। दो बाइक पर सवार छह युवक तेज रफ्तार में ओवरटेक कर आगे निकल गए। स्थिति की नजाकत को देखते हुए वह चार किमी तक बाइक भगाते रहे। लेकिन लुटेरों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। लुटेरों ने उनकी पिटाई कर घायल कर दिया। इसके बाद उनके पास रखा तीस हजार रुपये लेकर भाग गए।

सिपाहियों से हुई भिड़ंत

खोराबार एरिया में लगातार हो रही लूट के बाद एसओ राम आशीष यादव ने फोरलेन पर पेट्रोलिंग के लिए सिपाहियों को लगाया। जगदीशपुर एरिया के एक ढ़ाबे के पास दो संदिग्ध युवक बैठे थे। सिपाहियों ने जब उनसे पूछताछ करनी शुरू की तो वह उनसे भिड़ गए। एक ने डंडे से हमलाकर सिपाही को घायल कर दिया। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बुलाकर दोनों युवकों को पकड़ लिया गया। थाने में दोनों से पूछताछ की जा रही है।