- प्रधानमंत्री मोदी के अभियान के तहत दो दिन योग पर चलेगी संगोष्ठी
- राज्यपाल रामनाईक करेंगे संगोष्ठी का उद्घाटन
GORAKHPUR : प्रधानमंत्री पूरे देश में योग का प्रशिक्षण देने की शुरुआत करने जा रहे हैं, इसी के तहत 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महायोगी गुरू गोरखनाथ योग संस्थान की ओर से 20 और 21 जून को एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। संगोष्ठी का विषय 'योग एवं महायोगी गोरखनाथ रहेगा। इसका आयोजन दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में किया जाएगा। संगोष्ठी में देश के कई हिस्सों से योग के विशेषज्ञ भाग लेंगे। यह जानकारी सैटर्डे को सदर सांसद योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक भाग लेंगे।
चार सत्र में चलेगी संगोष्ठी, कोई भी ले सकता है भाग
योगी आदित्यनाथ ने बताया कि दो दिवसीय संगोष्ठी में चार सत्र होंगे। संगोष्ठी में कोई भी भाग ले सकता है। 20 जून को पहला सत्र सुबह 11.30 बजे से 1 बजे तक चलेगा। इस सत्र में उड़ीसा के महंत शांतिनाथ, लखनऊ के प्रो। लाल अमरेंद्र, वाराणसी के केके शर्मा और गोरखपुर के प्रो। केडी यादव व्याख्यान देंगे। संगोष्ठी का दूसरा सत्र शाम 5 बजे से 7 बजे तक चलेगा। इसमें आईआईटी दिल्ली के प्रो। वागीश शुक्ला, गोरखपुर के डॉ। आद्या प्रताप सिंह, आजमगढ़ के डॉ। कन्हैया सिंह व आगरा से ब्रह्माचारी दास लाल प्रशिक्षित करेंगे। संगोष्ठी के दूसरे दिन 21 जून को तीसरा चरण सुबह 10 से 12 बजे तक चलेगा। इसमें लखनऊ के प्रो। सूर्य प्रकाश दीक्षित, वाराणसी के प्रो। शीतला प्रसाद उपाध्याय, गोण्डा से डॉ। सूर्यपाल सिंह व गोरखपुर से प्रो। द्वारिकानाथ उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा 20 जून को शाम 5 से 7 बजे तक योग प्रशिक्षण व 21 जून को सुबह 5 से 7 बजे तक योग प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।