- सुबह एक पूजा करने गई एक लड़की ने लोगों को दी जानकारी
- 15 दिन में दूध पीने की हुई चौथी घटना
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र:
भगवान इन दिनों अपने भक्तों पर कुछ ज्यादा ही कृपा बरसाए हुए हैं। एक के बाद एक चमत्कार देखने को मिल रहे हैं। संडे को एक बार फिर ऐसा मामला सामने आया। नंदानगर में संडे को पूजा करने गई एक लड़की के हाथों नंदी की मूर्ति के दूध पीने लगी। यह चौथा मौका है, जब ऐसी घटना सामने आई है। इससे पहले गोला, शास्त्रीपुरम और गीतावाटिका में भी ऐसी घटनाएं हुई हैं। जिले में सबसे पहले ऐसा मामला गोला में सामने आया था, जब नंदी की मूर्ति चमत्कारिक तौर पर दूध पीने लगी थी। इस घटना को आई नेक्स्ट ने 18 जुलाई के एडिशन में 'आस्था या अंधविश्वास' हेडिंग से खबर को प्रमुखता से पब्लिश किया था।
संडे मार्निग फिर हुई घटना
संडे मार्निग दरगहिया रोड नंदानगर के शिवालय में अधीर सिंह की पुत्री मुन्नी पूजा करने गई। इस दौरान वह नंदी की मूर्ति के सामने चम्मच से दूध चढ़ाने के पहुंची थी कि चम्मच से दूध गायब हो गया। मुन्नी ने यह बात बाहर निकलकर लोगों को बताई। उसके बाद मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लग गया। जिले के शिवलयों में पिछले 15 दिन में नंदी के दूध पीने की यह चौथी घटना सामने आई है। सबसे पहले 16 जुलाई को सबसे पहले गोला तहसील के वार्ड नं 8 में एक शिवालय की नंदी की मूर्ति दूध पीने की बात सामने आई थी। नंदी की मूर्ति के दूध पीने की जानकारी पर 19 जुलाई को इन मंदिरों पर पूरी रात श्रद्धालुओं की भीड़ जमा रही। देर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में दूध पिलाती रही, उसके बाद पूरी रात इन मंदिरों श्रद्धालुओं ने भजन संध्या करते रहे।