GORAKHPUR: सेंट एंड्रयूज कॉलेज के फिजिक्स डिपार्टमेंट में मंडे को 'रिसेंट डेवलपमेंट इन नैनो टेक्नोलॉजी' सब्जेक्ट पर सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसके चीफ गेस्ट एमजेपी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। मुशाहिद हुसैन रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मेडिकल साइंस, नैनो क्लोथ्स, टेक्सटाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और कॉस्मेटिक आदि चीजों में अब नैनो टेक्नोलॉजी का जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है। आने वाले दिनों में इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल मेडिसीन में किया जाएगा। कैंसर ट्रीटमेंट में नैनो टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल का काफी रोल होगा। इसके अलावा वाटर प्यूरीफिकेशन के लिए नैनो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। इसका लाभ आम जनमानस को भी मिलना शुरू होगा। इसी क्रम में डीडीयू फिजिक्स डिपार्टमेंट के विशिष्ट अतिथि प्रो। सुग्रीव नाथ तिवारी ने अपने विचार व्यक्त किए। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ। जेके लाल ने चीफ गेस्ट की उपलब्धियों को गिनाते हुए उनकी तारीफ की। इस मौके पर परिषद के समन्वयक प्रो। आरपी सिंह ने शैक्षणिक क्रियाकलापों की रूपरेखा प्रस्तुत की। वहीं फिजिक्स के स्टूडेंट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।