- छठवीं बार महराजगंज से सांसद, केंद्र में मंत्री बनने से बढ़ा कद

- नगर निगम के कई पदों पर कर चुके हैं काम, लंबा राजनीतिक सफर

GORAKHPUR:

शहर के शेखपुर मोहल्ले की हरबंश गली में रहने वाले महराजगंज के सांसद पंकज चौधरी छठवीं बार लोकसभा सदस्य चुने गए। केंद्र सरकार में पंकज चौधरी को मंत्री पद दिए जाने पर गोरखपुर और महराजगंज जिले में लोगों ने खुशी जताई है। सांसद पंकज चौधरी का राजनीतिक इतिहास 32 साल पुराना है। पंकज चौधरी ने नगर निगम गोरखपुर के सभासद, डिप्टी मेयर से लेकर महराजगंज से लोकसभा तक सफर तक किया है। सांसद पंकज चौधरी के बड़े भाई प्रदीप चौधरी महराजगंज जिले के पहले जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए थे। बड़े भाई के राजनीति शुरू करने के बाद उन्होंने महराजगंज लोकसभा के लिए अपना कदम आगे बढ़ाया। सांसद की प्रतिष्ठित फैमिली में उनकी पत्नी भाग्यश्री, बेटे रोहन चौधरी और बेटी श्रुति चौधरी हैं।

ऐसे शुरू हुआ राजनीतिक सफर

1989-91 - सदस्य, नगर निगम, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

1990-91 - उप-महापौर, नगर निगम, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

1991 - सदस्य, कार्यकार्यसमिति भाजपा, उत्तर प्रदेश

1991 - दसवीं लोक सभा के लिए निर्वाचित

1991-96 - सदस्य, सभा पटल पर रखे गये पत्रों संबंधी समिति सदस्य, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण और वन संबंधी स्थायी समिति

1996 - ग्यारहवीं लोक सभा के लिए पुननिर्वाचित (दूसरा कार्यकाल)

1996-97 - सदस्य, संचार संबंधी स्थायी समिति सदस्य, लाभ के पदों संबंधी संयुक्त समिति

1998 - बारहवीं लोक सभा के लिए पुननिर्वाचित (तीसरा कार्यकाल)

1998-99 - सदस्य, रेल संबंधी समिति।

इसके अलावा सदस्य याचिका समिति, सदस्य परामर्शदात्री समिति नागर विमानन मंत्रालय

2004 - चौदहवीं लोक सभा के लिए निर्वाचित (चौथा कार्यकाल)

सदस्य, विज्ञान और प्राद्यौगिकी, पर्यावरण और वन संबंधी समिति

सदस्य, संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना संबंधी समिति

सदस्य, पर्यटन मंत्रालय-परामर्शदात्री समिति,

7 अगस्त 2007- सदस्य-संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना संबंधी समिति (एमपीलैडस)

मई 2014 - 16वीं लोक सभा के लिए निर्वाचित (पांचवां कार्यकाल)

14 अगस्त 2014 से सदस्य, सार्वजनिक उद्यमों संबंधी समिति

1 सितम्बर 2014 से सदस्य, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण और वन संबंधी स्थायी समिति

सदस्य, परामर्शदात्री समिति, ग्रामीण विकास, पंचायती राज और पेय जल एवं स्वच्छता मंत्रालय

19 अक्टूबर 2016 से सदस्य, रसायन और उर्वरक संबंधी स्थायी समिति

1 सितम्बर, 2018 से सदस्य, रेल संबंधी स्थाई समिति

मई, 2019 : 17वीं लोक सभा के लिए निर्वाचित