- नगर निगम ने तलाशी 200 जमीन, अवैध कब्जे के जद में हैं यह जमीनें
- प्ले ग्राउंड के रूप में उच्च न्यायालय के रूप में विकसित करेंगा ग्राउंड
<- नगर निगम ने तलाशी ख्00 जमीन, अवैध कब्जे के जद में हैं यह जमीनें
- प्ले ग्राउंड के रूप में उच्च न्यायालय के रूप में विकसित करेंगा ग्राउंड
GORAKHPUR:
GORAKHPUR: एक सप्ताह की कड़ीमेहनत के बाद नगर निगम ने शहर में अपनी ख्00 से अधिक जमीनें तलाश ली हैं। यह सारी सरकारी जमीन थी। निगरानी न होने के कारण यह या तो खुली हुई पड़ी थी, या फिर लोगों ने इनपर अवैध कब्जा कर रखा था। इन जमीनों के मिल जाने के बाद अब गोरखपुराइट्स को भी पार्क और प्लेग्राउंड का तोहफा मिल सकता है।
होगी बाउंड्री मिलेगा प्ले ग्राउंड
नगर आयुक्त ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश के बाद नगर निगम ने अपनी जमीन तलाशनी शुरू की। इसमें बड़ी तादाद में निगम की जमीनें सामने आई। अब जो भी जमीन मिल रही है, उसे नगर निगम बाउंड्री कराएगा। इसमें बच्चों को खेलने का मौका मिलेगा, तो वहीं बुजुर्गो को भी टहलने के लिए स्थान मिल जाएगा। इसके साथ ही नगर निगम यह भी योजना बना रहा है कि कुछ ऐसी जमीन जिसका एरिया अधिक हो और वहां आसपास कोई पार्क न बनाया गया हो, वहां पार्क भी बनाया जा सकता है।
मिल सकते हैं ख्भ् पार्क
नगर निगम का जमीन तलाशो अभियान जारी है। अभी तक जो भी पार्क मिले हैं, उससे संभावना यह है कि शहर को ख्0 से ख्भ् नए पार्को की सौगात मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि इस कार्य में नगर निगम के राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ ही साथ उस एरिया के लेखपालों की भी मदद ली गई है। यही नहीं इसके साथ ही साथ जिला प्रशासन के रिकार्ड रूम से भी कागजात मंगाए जा रहे हैं।
न्यायालय के आदेश पर तलाशी जमीन
नगर आयुक्त राजेश कुमार त्यागी ने बताया कि उच्च न्यायालय ने आदेश दिया था कि शहर के मोहल्ले और गांवों में कोई प्ले ग्राउंड नहीं हैं, जबकि सरकारी जमीन अवैध कब्जे हैं। ऐसे में सरकारी संस्थाओं को ऐसी जमीन की तलाश करके चिन्हित करने की जरूरत है। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद नगर निगम इन जमीनों की तलाश शुरू किया है। तलाश में अभी तक नगर निगम लगभग ख्00 जमीन मिल चुकी है। अभी और जमीन की तलाश हो रही है।
उच्च न्यायालय के बाद इस जमीन की तलाशने का कार्य चल रहा है। अभी तक जो भी जमीन मिली है, उन जमीनों के कागजात रिकार्ड रूम से मंगा लिए गए हैं। जल्द ही उन पर नगर निगम अपना कब्जा करने की कार्रवाई शुरू करेगा।
राजेश कुमार त्यागी, नगर आयुक्त