- डॉक्टर्य और आवारा जानवरों के मुद्दे पर गरमाएगा सदन

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : नगर निगम की 11वीं बोर्ड की बैठक वेंस्डे की सुबह 11 बजे से आयोजित होने वाली है। बैठक में हंगामे के आसार हैं। भाजपा जहां नगर आयुक्त को घेरने की तैयारी कर रही है वहीं सपा ने मेयर के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है। मनोनीत पार्षद हाजी शकील अंसारी ने बताया कि सिटी में आवारा सांड़ों को पकड़ने में निगम पूरी तरह से असफल साबित हुआ है। इस बार बोर्ड की बैठक में नगर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी से जवाब मांगा जाएगा।

कब्जा नहीं कर रहा नगर निगम

कई पार्षद अपने-अपने मुद्दों को लेकर सदन में मेयर और नगर आयुक्त को घेरने की तैयारी कर रहे हैं। मनोनीत पार्षदों का कहना है कि सिटी में कई जमीनों पर कोर्ट ने निर्णय नगर निगम के पक्ष में निर्णय सुनाया है, लेकिन नगर निगम उन पर कब्जा नहीं कर रहा है। जेई सरकारी गाड़ी का उपयोग कर रहे हैं, नामांतरण में नगर निगम के कर्मचारी शासनादेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं। नगर आयुक्त ने आदेश दिया था कि सिटी में रात्रिकालीन सफाई गैंग नहीं रहेगा, लेकिन अभी तक रात्रिकालीन गैंग सिटी में घूम रहा है।