- <- ddugu ddugu के वीसी प्रो। अशोक कुमार का पूरा हुआ तीन वर्ष का कार्यकाल

- विदाई समारोह में भावुक हुए <के वीसी प्रो। अशोक कुमार का पूरा हुआ तीन वर्ष का कार्यकाल

- विदाई समारोह में भावुक हुए teachers, studentsteachers, students और कर्मचारी

< और कर्मचारी

GORAKHPUR: GORAKHPUR: कोई भी कुलपति अकेले कुछ नहीं कर सकता। यदि उसे परिसर का सहयोग, समर्थन और विश्वास प्राप्त न हो। खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे आपने यह सब मेरी अपेक्षाओं से अधिक दिया। विद्यार्थियों ने मुझे जितना प्रेम दिया। वह सचमुच अकल्पनीय है और मेरे लिए जीवन भर की पूंजी भी। ये बातें डीडीयूजीयू वीसी प्रो। अशोक कुमार ने अपने कार्यकाल के पूरा होने पर आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कही।

ख्0क्ब् में संभाला था पद

वीसी प्रो। अशोक कुमार क्फ् फरवरी ख्0क्7 को डीडीयूजीयू के कुलपति का कार्यभार संभाला था। उन्होंने डीडीयूजीयू परिसर प्रवेश करते ही यहां की माटी को नमन किया था। शनिवार को जब तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा हुआ तो वीसी संग, शिक्षक, स्टूडेंट्स और कर्मचारियों की आंखें नम हो गई।

गिनाई उपलब्धियां

उन्होंने बताया कि समय से वार्षिक व सेमेस्टर परीक्षाएं, समय से पढ़ाई व परीक्षाफल देने के साथ विद्यार्थियों की समस्याओं को दूर करने पर विशेष दिया। इसके लिए अभिभावक-विद्यार्थी सम्मेलन, समाधान दिवस, यूनिवर्सिटी पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण आदि कराया। मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नीकल के वीसी प्रो। ओंकार सिंह ने डीडीयूजीयू वीसी प्रो। अशोक कुमार मुलाकात कर उनका कार्यकाल पूरे होने पर उन्हें ढेर सारी बधाईयां दी।

डॉ। पी नाग होंगे डीडीयूजीयू के वीसी

काशी विद्यापीठ, वाराणसी के वीसी डॉ। पृश्वी नाग दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक वीसी होंगे। वीसी प्रो। अशोक कुमार ने बताया कि राजभवन के अगले आदेश तक तीन महीने के लिए डॉ। पी नाग डीडीयूजीयू का कार्यभार देखेंगे।