- नेपाल जाने के चक्कर में लगा पुलिस के हाथ

- बेटे की हत्या कर फरार हुआ था सौतेला पिता

SARHARI: दो साल के मासूम की हत्या के आरोपी सौतेले पिता को पुलिस ने अरेस्ट किया। शनिवार की दोपहर चिलुआताल पुलिस ने झुंगिया गेट से सौतेले पिता को तब दबोचा जब वह बस पकड़कर नेपाल जाने की फिराक में था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने राहत की सांस ली। आरोपी ने बताया कि गुस्से में आकर मासूम को पटक दिया था जिससे उसकी मौत हो गई।

प्रेमी से की थी शादी

महराजगंज जिले के कोठीभार, लक्ष्मीपुर एकडंगा निवासी प्रदीप उर्फ अमन चौरसिया अपनी पत्‍‌नी मुन्नी के साथ चिलुआताल एरिया के नकहा नंबर एक, चरगउआ टोला में किराये का कमरा लेकर रहता था। उसका गांव की युवती मुन्नी से प्रेम संबंध चल रहा था। मुन्नी की शादी होने पर वह उसके पति मंटू को धमकाने लगा। इससे तंग आकर मुन्नी पहले पति को छोड़कर प्रदीप के साथ रहने लगी। पहले पति मंटू से मुन्नी को दो साल बेटा अभिमन्यु था। तीन माह पहले प्रदीप से भी मंटू को एक बेटा कृष्णा पैदा हुआ। कृष्णा के पैदा होने पर प्रदीप अपने सौतेले बेटे अभिमन्यु से चिढ़ने लगा। इसको लेकर पति-पत्‍‌नी के बीच विवाद भी होता रहता था।

कर रहा था बस का इंतजार

सौतेले बेटे को उसके सगे पिता के पास भेजने का दबाव प्रदीप बनाने लगा। दोनों के बीच बात बढ़ने पर मासूम की बलि चढ़ गई। बुधवार को गुस्से में आकर उसने अभिमन्यु को पटक दिया जिससे उसकी जान चली गई। मुन्नी की सूचना पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया। शनिवार को चिलुआताल पुलिस ने मोहल्ले के एक युवक की मदद से आरोपी सौतेले पिता को अरेस्ट कर लिया। वह झुगियां गेट पर नेपाल जाने वाली बस का इंतजार कर रहा था। तभी पुलिस को उसके मौजूदगी की सूचना मिली। पूछताछ में बताया के गुस्से आकर उसने मासूम की जान ले ली।

पति छोड़ा, बेटा गंवाया

पति, पे्रमी और बेटा गंवाने के बाद मुन्नी की जिदंगी बेजार हो गई। बेटे की मौत के सदमे में डूबी मुन्नी अपने मायके लौट गई। मायके लौटी मुन्नी के पास लोगों के तानों के सिवा कुछ नहीं बचा। आंखों के सामने दो साल के बेटे की तड़प तड़पकर हुई मौत का मंजर उसे बेचैन कर रहा है। गोद में तीन माह के दुधमुंहे की परवरिश की चिंता भी उसको सताने लगी है। प्यार के चक्कर में सब कुछ लुटा बैठी मुन्नी अब उस घड़ी को कोस रही है जब उसकी मुलाकात प्रदीप से हुई थी। प्रदीप से रिश्ते की जानकारी होने पर मां-बाप ने रिश्तों की डोर में बांध दिया। लेकिन लोकलाज के बंधन को तोड़कर प्रेम के मोहपाश में फंसी मुन्नी अपने प्रेमी को ठुकरा नहीं सकी। मुन्नी ने शायद कभी सपने में नहीं सोचा था वह जिसके प्यार में पागल है, वह प्रेमी के रूप में जल्लाद था। पति को छोड़ने, प्रेमी के जेल जाने और दो साल के मासूम को गंवाने के बाद मुन्नी बिल्कुल तन्हा हो गई है।

मासूम के हत्यारोपी सौतेले पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने गुस्से में आकर अपने बेटे की हत्या की थी। पूछताछ में उसने कहा कि उससे गुस्से में गलती हो गई थी।

रामपाल यादव, एसओ चिलुआताल