- कोतवाली की घटना, साहबगंज थोक मंडी से दुकान बंद कर कर्मचारी संग घर लौट रहे थे व्यापारी
- चौरइयां गोला स्थित हिमालया टिंबर स्थित गली में बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ चलाई गोलियां
GORAKHPUR: सीएम सिटी में अपराधियों ने गुरुवार की रात ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर थोक घी कारोबारी को मौत के घाट उतार दिया। दुस्साहस इतना कि अपराधी गोली मारने के बाद आराम से बाइक से उतरे और रुपयों से भरे बैग को उठाकर आराम से फरार हो गए। बैग में 10 लाख रुपए रखे थे। सूचना पाकर एसएसपी आरपी पांडेय मौके पर पहुंचे। पुलिस देर रात तक बदमाशों की तलाश में खाक छानती रही। घटना के बाद शहर के व्यापारियों में दहशत फैल गया है।
रात 8.45 की घटना
कोतवाली एरिया के दिवान बाजार के रहने वाले चंद्रप्रकाश टेबडि़वाल का साहबगंज मंडी में श्याम ट्रेनिंग कंपनी के नाम से घी तेल का थोक कारोबार है। वह रोज की तरह गुरुवार की रात 8.45 बजे दुकान बंद कर बिक्री का पैसा एक काले बैग में रखे और कर्मचारी गोलू के साथ बाइक से लौट रहे थे। बाइक चंद्रप्रकाश चला रहे थे और कर्मी गोलू बाइक के पीछे बैठा था। जैसे ही वह चौरइया गोली के हिमालया टिम्बर स्थित गली में पहुंचे, पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाश ने गोली दागनी शुरू कर दी। हालांकि इस दौरान एक गोली मिस कर गई। इसके बाद बदमाशों ने ओवरटेक कर आगे से गोलियां बरसानी शुरू कर दी।
पैर व सीने में लगी गोली
बाइक चला रहे चंद्रप्रकाश के पैर में और सीने में गोली लग गई वह रोड पर गिर पड़े। मौका पाकर बदमाशों ने बाइक पर आगे रखा काले रंग का बैग ले लिया और गोरखनाथ की ओर फरार हो गए। पब्लिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यापारी चंद्रप्रकाश को जिला अस्पताल में एडमिट कराया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर एसएसपी आरपी पांडेय समेत तमाम पुलिस के तमाम अधिकारी पहुंच गए।
रामकोला एरिया के लक्ष्मीगंज का रहने वाला गोलू साहबगंज स्थित श्याम ट्रेडिंग कंपनी में दो साल से काम करता है। उसने पुलिस से बताया कि वह प्रतिदिन की तरह शाम को पहले दुकान बंद किया और मालिक चंद्रप्रकाश के घर के लिए उनके साथ निकला। अचानक पीछे से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। तभी सामने से बदमाशों ने कई राउंड गोली चलाई। चंद्रप्रकाश बाइक लेकर नीचे गिर पड़े, साथ में वह भी गिर गया। वह उनके शरीर से खून गिरता देखकर घबरा गया। उसने बताया कि बैग में दुकान की खरीद फरोख्त के 10 लाख रुपए रखे थे।
वर्जन
मामले की जांच की जा रही है। लुटेरों को पकड़ने के लिए टीम लगा दी गई है। जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
आरपी पांडेय, एसएसपी