- मुखबिरी करने पर हुई कन्हैया की हत्या

- सिर काटकर राप्ती नदी में फेंक गए थे बदमाश

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: बेलीपार एरिया में चार नवंबर को हुई कन्हैया मर्डर का खुलासा पुलिस ने कर दिया। दो गैंग के बीच मुखबिरी करने के चक्कर में कन्हैया उर्फ लोकेश की हत्या हुई। दावत के बहाने बदमाश उसको बुलाकर ले गए। जमकर दारू पिलाने के बाद मार डाला। सिर काटकर राप्ती नदी में फेंककर फरार हो गए। मर्डर के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को अरेस्ट किया। चौथे आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। बदमाशों की बुलेट सहित दो बाइक, मोबाइल, चाबी, चाकू सहित कई सामान बरामद हुए।

कुसहिया नाला के पास फेंकी थी डेड बॉडी

चार नवंबर की सुबह बेलीपार एरिया के कुसहिया नाला के पास डेड बॉडी मिली। युवक का सिर काटकर बदमाश फेंक गए थे। दो दिनों बाद युवक की पहचान कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली के ढाड़ा बुजुर्ग निवासी लोकेश उर्फ कन्हैया के रूप में हुई। सिटी में वह किराये पर कमरा लेकर रहता था। जेब खर्च चलाने के लिए वह प्रॉपर्टी के धंधे से जुड़ गया था। इस मामले में सर्विलांस की मदद से पुलिस ने तीन लोगों को अरेस्ट किया। चौथे अभियुक्त की पुलिस तलाश में लगी है।

दो गुटों के बीच मुखबिरी करने पर जान गंवाई

मर्डर के आरोप में पुलिस ने कैंट एरिया के बिलंदपुर, बांसगांव कालोनी निवासी अनिमेष लाला, दाउदपुर में रहने वाले महराजगंज जिले के घुघली खंडेसर निवासी शक्तिधर सिंह और बेलीपार के कटया निवासी सोनू को अरेस्ट किया। पुलिस ने बताया कि अंशू दीक्षित के करीबी वरुण कुमार का बिजली विभाग में ठेका चलता था। उसी ठेके को अनिमेष लाला भी हथियाना चाहता था। अनिमेष का बेहद करीबी रहा लोकेश उर्फ कन्हैया कुछ दिनों के बाद वरुण और अंशू से जुड़ गया। ठेकेदारी को लेकर हुए विवाद में बदमाशों ने मार्च 2013 में अनिमेष पर हमला किया। इसके पहले भी दो बार कैंट एरिया में अनिमेष पर हमले हुए। तब अनिमेष को पता लगा कि कन्हैया ने मुखबिरी की थी। बाद में वरुण और अनिमेष के बीच दोस्ती हो गई लेकिन अनिमेष बदला लेने की ताक में लगा रहा।

बुलेट ने बढ़ाया पुलिस का शक

वारदात की गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस कई बार उलझ गई। दो माह बाद भी खुलासा न होने के दबाव में 10 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई। पुलिस की जांच में सामने आया कि वारदात वाली जगह काफी सुनसान है। इस दौरान किसी ने बताया कि रात में दो तीन बार उस रास्ते बुलेट गुजरी थी। इतना क्लू मिलने पर पुलिस की तफ्तीश आगे बढ़ती गई। मोबाइल सर्विलांस से रेलवे स्टेडियम, दाउदपुर और बेलीपार में लोकेशन ट्रेस हो गई। एसपी ग्रामीण ने बताया कि प्रांजल नाम का एक युवक कन्हैया को घर से ले गया। वहां से वह शक्तिधर के पास रीजनल स्टेडियम गए। बेलीपार में सोनू को पार्टी कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई। नौसढ़ स्थित वाइन शॉप से सोनू दारू और चिकन खरीदकर ले गया। घटनास्थल पर पार्टी करने के बाद कन्हैया को खूब शराब पिलाई गई।

मर्डर किया, सिर काटा, शराब उड़ेलकर जलाने की कोशिश

कन्हैया के नशे में धुत होने पर उसका गला दबा दिया। अनिमेष, शक्ति और फरार अभियुक्त ने उसका गला रेत दिया। बची हुई शराब उड़ेलकर डेड बॉडी को जलाने की कोशिश की। सिर काटकर ले गए राप्ती नदी में फेंक दिया। एसपी ने बताया कि बदमाशों को पुलिस बारीकियां पता थी। इसलिए इस तरह का इंतजाम किया कि मामला दब जाए। शक्तिधर को बुलेट से चलने का शौक है। उसकी बुलेट ने पुलिस को कातिलों तक पहुंचा दिया। मामले की जांच में लगे एसआई धर्मेद्र कुमार सिंह के प्रयास से पुलिस खुलासे में कामयाब हो गई। आरोपी अनिमेष और शक्तिधर के खिलाफ कैंट थाना में हत्या के प्रयास, मारपीट, सेवेन सीएलए सहित कई मामले दर्ज हैं।

मुखबिरी करने को लेकर कन्हैया का मर्डर किया गया। बदमाशों ने इस तरह का प्लान रचा कि शक उन पर न जाए। मोबाइल सर्विलांस और जांच में मिले सुराग के आधार पर बदमाशों को अरेस्ट किया गया। चौथे आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

ब्रजेश सिंह, एसपी ग्रामीण