गोरखपुर (ब्यूरो)।ऐसे में कैंडिडेट्स ने अपने-अपने डायट चार्ट तक बदल लिए हैैं। वे लाइट फूड और लिक्विड ज्यादा ले रहे हैं। दही, छाछ, नींबू पानी, खिचड़ी, शिकंजी आदि का सेवन कर जनसंपर्क कर रहे हैैं। उनके साथ चलने वाले समर्थक लिक्विड आइटम ले रहे हैैं।

समर्थकों का रहता है हुजूम

निकाय चुनाव में एक दूसरे को टक्कर देने के लिए कैंडिडेट अपने 20 से 25 समर्थकों का हुजूम भी साथ लेकर चल रहे हैैं। समर्थकों के नाश्ता पानी से लेकर लंच और डिनर तक की व्यवस्था की गई है।

लेमन टी या फिर ग्रीन टी से होती है शुरुआत

बीजेपी के मेयर कैंडिडेट डॉ। मंगलेश कुमार श्रीवास्तव बताते हैैं कि वे सुबह 5 बजे उठ जाते हैैं। उसके बाद से ही वह लेमन टी या ग्रीन टी के साथ दिन की शुरुआत करते हैैं। वह सुबह के वक्त ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए जनसंपर्क शुरू कर देते हैैं। दोपहर तक फ्री होने के बाद वह लंच में खिचड़ी, छाछ या नींबू पानी आदि का सेवन करते हैैं। 12-15 लीटर पानी पी जाते हैैं, ताकि पानी की मात्रा कम न हो। चूंकि पेशे से डॉक्टर हैैं, ऐसे में सेहत का पूरा ख्याल रखते हैैं।

गाजर, खीरा, अंगूर व संतरा पर देते हैैं जोर

आप के मेयर कैंडिडेट रमेश कुमार शर्मा बताते हैैं कि जनसंपर्क के लिए अपने समर्थकों के साथ सुबह 6 बजे ही निकल जाते हैैं। उनके साथ 15-20 लोगों की संख्या होती है। सुबह की शुरुआत चाय से होती है। ककड़ी, खीरा, गाजर, अंगूर, संतरा आदि को डाइट में शामिल किया है। एनर्जी के लिए शिकंजी का सेवन करते हैैं। दही, छाछ आदि दोपहर के वक्त लेने के बाद फिर से जनसंपर्क में जुट जाते हैैं। सुबह से लेकर दोपहर और रात तक यह सिलसिला जारी रहता है। घर के सदस्यों व समर्थकों का एक साथ भोजन बनता है, सभी साथ में करते हैैं।