- पब्लिक की प्रॉब्लम को लेकर नगर आयुक्त के खिलाफ तीन संगठनों ने किया प्रदर्शन

- दो संगठनों ने नगर निगम में किया प्रदर्शन

GORAKHPUR: पब्लिक की समस्या को लेकर मंगलवार को नगर आयुक्त के लिए अमंगल साबित हुआ। शहर के तीन संगठनों पब्लिक की प्रॉब्लम को लेकर नगर निगम में प्रदर्शन किया और नगर आयुक्त के खिलाफ नारे लगाए। पूर्वाचल सेना के बार-बार प्रदर्शन करने के बाद बसंतपुर का मामला हल न होने पर उग्र प्रदर्शन किया और अपने साथ लाए कूड़ा और कचरा नगर आयुक्त कार्यालय के सामने रख दिया। ऑल इंडिया मानवाधिकार संगठन ने छुट्टा पशुओं के मामले पर नगर आयुक्त का पुतला फुंका।

कूड़ा-कचरा लेकर किया प्रदर्शन

बसंतपुर के हरिजन बस्ती के सामने नेडा द्वारा संचालित होने वाले शुलभ शौचालय की गंदगी नागरिकों ने पूर्वाचल सेना के बैनर तले नगर आयुक्त कार्यालय के सामने कूड़ा-कचरा लेकर प्रदर्शन किया। नागरिकों का आरोप था कि शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ, लेकिन ठेकेदार केवल पैसा वसूलने का काम करता है। इसकी सफाई के लिए कोई कार्य नहीं करता है। पूर्वाचल सेना के अविनाश गुप्ता ने बताया कि हम लोग तीसरी बार नगर निगम में प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन नगर निगम के अधिकारी पब्लिक की प्रॉब्लम सुनने के लिए तैयार ही नहीं है। बसंतपुर वार्ड के पार्षद विजेंद्र अग्रहरि ने कहा कि एक दर्जन बार नगर आयुक्त को शुलभ शौचालय की मरम्मत और सफाई के लिए पत्र लिखा, लेकिन कोई कार्य नहीं हो पाया है।

समस्या हल नहीं हुआ होगा आंदोलन

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी मंगलवार पब्लिक की समस्या को लेकर चेतना तिराहे पर प्रदर्शन करके जुलूस निकाली व नगर निगम में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे आम आदमी पार्टी के प्रबल प्रताप शाही ने कहा कि नगर आयुक्त महानगर की समस्याओं को 24 घंटे के अंदर नहीं सुलझाता है तो आम आदमी पार्टी नगर निगम के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करेगा। वहीं ऑल इंडिया मानवाधिकार संगठन ने शहर में छुट्टा पशुओं को न पकड़ने के मुद्दे को लेकर नगर निगम में प्रदर्शन किया। पूर्वाचल सेना की तरफ से प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से धीरेंद्र प्रताप, ममता, ललिता, नजमा, सोनी, संध्या, आरती, फिरोज, शिवा, आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन में अजय यादव, ईश्वर लाल, दिवाकर, सूरज साहनी, अनिल पांडेय, शिव शंकर, अनवर, उमेश राय, राम नगीना, जबकि आल इंडिया मानवाधिकार संगठन की तरफ से प्रदर्शन करने वालों में मो। खालिद, राजेश पांडेय, शमसेर खान, श्याम सुंदर निषाद, अंजुम तारिक सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।