- आई नेक्स्ट की खबर के बाद जागा नगर निगम प्रशासन
- नगर आयुक्त ने खोजे मोहल्लों में जल जमाव के कारण
GORAKHPUR : मोहल्लों की गलियां कभी साफ नहीं होती है। नाली का पानी सड़क पर बहता है। पब्लिक परेशान होकर जिम्मेदारों के यहां चक्कर लगाती थी, फिर भी सफाईकर्मी नहीं दिखते थे। गंदगी से डेंगू जैसी कई संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा था। पब्लिक की इस प्रॉब्लम को लेकर आई नेक्स्ट ने 'बीमारी का बुलावा' नाम से कैंपेन स्टार्ट किया। एक के बाद एक लगातार सिटी के वार्डो का रिएलिटी चेक कर आई नेक्स्ट ने नगर निगम के अधिकारियों को हकीकत से रूबरू किया। कैंपेन की गूंज ऐसी उठी कि नगर आयुक्त खुद सुबह दो वार्ड की आधा दर्जन गलियों में घूमे और तैनात सफाईकर्मियों की उपस्थिति भी जांची।
वार्ड 52 और 34 का किया निरीक्षण
आई नेक्स्ट में खबर पब्लिश होने के बाद नगर आयुक्त राजेश कुमार त्यागी ने शनिवार को वार्ड नं 52 मोहद्दीपुर और वार्ड नं 34 सिविल लाइंस द्वितीय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मोहद्दीपुर के हाईडिल कॉलोनी, श्री टॉकीज गली, पानी टंकी गली और आरकेबीके गली का निरीक्षण किया। वहीं चारफाटक के पास उन्होंने वार्ड में तैनात सभी कर्मचारियों के अटेंडेंस रजिस्टर की जांच की। वहां से निकलने के बाद नगर आयुक्त वार्ड नं 34 बिलंदपुर कॉलोनी में पहुंचे, जहां नालियां में उगी घास काटने के आदेश दिए। वार्ड नं 34 में 9 कर्मचारी अनुपस्थित मिलने पर वेतन काटने के आदेश दिए।
अब दो भाग में होगी सफाई
निरीक्षण में कई जगह रोड का कूड़ा उठा तो मिला, लेकिन नालियों के किनारे घास और पेड़ उगे मिले। कई महत्वपूर्ण रास्तों के किनारे घास उगी हुई मिली, जिस पर नगर आयुक्त ने सभी सफाई इंस्पेक्टर्स को निर्देश दिया कि अब दो भाग में सफाई की जाएगी। सुबह 6 बजे से लेकर 11 बजे तक मोहल्ले की गलियां साफ की जाएंगी और 11 बजे से लेकर 1 बजे तक नालियों और नालों की सफाई की जाएगी। इसके अलावा जिस भी वार्ड में कागज पर क र्मचारियों की उपस्थिति ली जा रही है, उन वार्डो में अब रजिस्टर पर अटेंडेंस होगी। इस रजिस्टर पर डेली सुबह 11 बजे सफाई इंस्पेक्टर से लिखित जांच दर्ज कराई जाएगी।
सक्रिय होगी कमेटी
नगर आयुक्त के निरीक्षण में कई वार्डो में दो से तीन कर्मचारी गायब मिले। इस पर नगर आयुक्त ने सख्त निर्देश दिए कि अब फिर से पुरानी कमेटी सक्रिय की जाएगी। एक साल पहले गठित इस कमेटी में कुल आठ सदस्य थे। एक सदस्य को कुल 9 वार्ड के सफाई कर्मचारियों के निरीक्षण की जिम्मेदारी दी गई थी। यह सदस्य डेली सुबह 6 बजे से लेकर 8 बजे तक अपने-अपने वार्ड में जाते थे और सफाईकर्मियों की उपस्थिति का निरीक्षण करते थे। छह माह से यह कमेटी निष्क्रिय पड़ी थी। इस कमेटी को सक्रिय करने के लिए सभी सदस्यों को पत्र लिखा जाएगा।
आई नेक्स्ट के कैंपेन में पता चला कि मोहल्लों में सफाईकर्मी नहीं जाते हैं। पहले कंप्लेन आती थी तो उस एरिया में सफाई कराई जाती थी, लेकिन अब शहर के सभी मोहल्लों में सफाईकर्मी जाएंगे। इसके लिए सभी सफाई इंस्पेक्टरों को निर्देश जारी किया गया है।
राजेश कुमार त्यागी, नगर आयुक्त