- नाहरपुर में फेंकी मिली थी युवक की डेड बॉडी

- पत्‍‌नी की मौजूदगी में गुलरिहा पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम

GORAKHPUR: गुलरिहा एरिया के लगड़ी गुलरिहा निवासी मुनीब की मौत गुम चोट लगने से हुई। मंडे को युवक का पोस्टमार्टम होने के बाद यह जानकारी सामने आई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने फैमिली मेंबर्स को डेड बॉडी सौंप दिया। पुलिस ने दावा कि नशे की हालत में गिरने की वजह से उसको चोट लगी जिससे जान चली गई।

नाहरपुर में मिली थी युवक की डेड बॉडी

सैटर्डे नाइट करीब साढ़े नौ बजे नाहरपुर के पास एक युवक की डेड बॉडी मिली। एक आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। लोगों ने बताया कि फोर व्हीलर से युवक को फेंका गया है। पब्लिक ने मर्डर की आशंका जताई। डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुट गई। संडे को युवक की पहचान मुनीब के रूप में हुई। वह अपने घरवालों के साथ नेपाल गया था। सैटर्डे को लौटते समय वह शिवपुर सहबाजगंज में पत्‍‌नी से मिलने चला गया। संडे को सुबह क्0 बजे के बाद लोगों ने उसकी तलाश की तो मौत की जानकारी मिली। उसकी पत्‍‌नी के मायके से न लौटने की वजह से पोस्टमार्टम नहीं हो सका।

प्रॉपर्टी के विवाद तो नहीं हुई अनहोनी

मंडे को युवक का पोस्टमार्टम पुलिस ने कराया। बताया जाता है कि युवक की मौत गुम चोट से हुई। पोस्टमार्टम हाउस के लोगों ने बताया कि सिर में किसी भारी, वजनी वस्तु के प्रहार को गुम चोट कहते हैं। सिर के अलावा बॉडी में कहीं भी चोट के निशान नहीं पाए गए। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मर्डर को खारिज कर दिया। पुलिस का कहना है कि युवक नशे का लती था। नशे में होने की वजह से गिर गया जिससे उसको गंभीर चोट लग गई। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद लोग युवक के ससुराल में प्रापर्टी के विवाद की चर्चा कर रहे थे। ससुराल में उसका नेवासा था उसकी पत्‍‌नी ज्यादातर मायके में रहती थी। लोगों ने प्रॉपर्टी के विवाद में अनहोनी की आशंका जता रहे हैं।

युवक का मर्डर करके डेड बॉडी नहीं फेंकी गई थी। नशे में धुत होने की वजह से वह गिर गया। सिर में चोट लगने से उसकी जान चली गई। उसका किसी से कोई विवाद नहीं था।

अजय कुमार ओझा, एसओ गुलरिहा