- गोरखपुर से होकर अंडरव‌र्ल्ड को सप्लाई हो रहे असलहे

- कमर तोड़ने में लगी एसटीएफ, आधा दर्जन से अधिक की तलाश

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र:

गोरखपुर के नामचीन बदमाशों को असलहे देने जा रहे युवकों ने कई राज उगले हैं। उनके बयानों के आधार पर एसटीएफ ने मुंगेर के एसपी को रिपोर्ट भेजी है। मुंगेर के बने असलहे मुंबई में अंडरव‌र्ल्ड तक भेजे जाते हैं। बिहार बार्डर पर तस्करों को दबोचने की योजना बन रही है।

अंडरव‌र्ल्ड तक सप्लाई हो रहे असलहे

मुंगेर के बने असलहों की खेप कई बार पकड़ी जा चुकी है। अंडरव‌र्ल्ड के डॉन राजा शेट्टी उर्फ राजा बोनांजा सहित कई बदमाशों को मुंगेरी असलहे बेचे जा चुके हैं। वर्ष 2013 में पुलिस ने बस्ती जिले के कुछ युवकों को अरेस्ट किया। उन लोगों ने भी अंडरव‌र्ल्ड को असलहे की खेप पहुंचाने की बात कबूल की। चौरीचौरा, शाहपुर, कैंट और खोराबार में एसटीएफ मुंगेरी असलहों के तस्कर पकड़ चुकी है।

गोरखपुर में खप जाते हैं असलहे

अवैध असलहों का कारोबार तेजी के साथ फैला हुआ है। पिछले पांच साल के भीतर इसका क्रेज बढ़ता गया है। सिटी में एक्टिव कुछ माफिया अपने गुर्गो के माध्यम से बिहार से असलहे मंगाते हैं। स्टूडेंट के रूप में असलहा लेकर आने वालों पर पुलिस शक नहीं करती। किसी गैंग के बदमाश के पकड़े जाने पर पुलिस जानकारी जुटाती है।

आसान है मुंबई तक असलहे पहुंचाना

मुंगेर में बने असलहे गोरखपुर के रास्ते ही दूसरी जगहों पर भेजे जाते हैं। पुलिस का कहना है कि ज्यादातर सप्लाई ट्रेन से होती है। मुंबई जाने वाली ट्रेन्स के जनरल कोच में सामान के भीतर असलहे लेकर युवक चले जाते हैं। प्राइवेट व्हीकल और बसों से बदल-बदलकर भी तस्कर असलहों को पहुंचाते हैं। गोरखपुर में मर्डर के लिए नये वेपन का यूज होने लगा है।

वर्ष 2014 में हो चुकी है बरामदगी

19 फरवरी 2014 को एसटीएफ ने सहजनवां निवासी विजय को पकड़ा। उसके पास से चार पिस्टल बरामद हुई। वह बैंक एकाउंट में रुपए जमा होने के बाद असलहे बेचने निकलता था।

सात जुलाई 14 को असलहों की खेप पकड़ी गई। राजा बोनांजा उर्फ राजा शेट्टी गैंग से जुड़े युवकों को पकड़कर पुलिस ने असलहे बरामद किए।

31 जुलाई 14 को गोरखपुर और वाराणसी की एसटीएफ टीम ने श्याम बाबू पासी से जुड़े बदमाशों को अरेस्ट किया।

18 सितंबर 14 को सुपारी किलर्स को अरेस्ट करके असलहे बरामद किए।

27 जुलाई 14 को एसटीएफ ने बिहार से असलहे लेकर जा रही महिला को अरेस्ट किया। उसके पास से चार पिस्टल, मैगजीन और कारतूस बरामद हुए।

20 फरवरी 2015 को दो बदमाशों को एसटीएफ ने छात्रसंघ चौराहे के पास से अरेस्ट किया।

मुंगेरी असलहों की खेप गोरखपुर के रास्ते बाहर जाती है। पहले हुई बरामदगी में इसकी पुष्टि हो चुकी है। कुछ तस्करों के बारे में जानकारी मिली है। उनकी तलाश में टीम लग गई है।

विकास चंद त्रिपाठी, सीओ, एसटीएफ यूनिट गोरखपुर