गोरखपुर (ब्यूरो)। गोलघर जलकल परिसर में गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा करीब दो साल में बनवाए गए मल्टीलेवल पार्किंग में एकसाथ तीन सौ से अधिक चारपहिया वाहन व इतने ही दोपहिया वाहन खड़े हो सकते हैं। इसके लिए बेसमेंट, प्रथम से चतुर्थ तल और छत का इस्तेमाल किया जाएगा। 24 अक्टूबर को सीएम योगी इसका लोकार्पण करेंगे और 25 अक्टूबर से यह जनता की सुविधा के लिए उपलब्ध होगा। फिलहाल जीडीए ने 5 नवम्बर तक पार्किंग शुल्क न लेने का निर्णय लिया है।

10 परियोजनाओं का शिलान्यास व चार का लोकार्पण

रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी कैंपस में ऑर्गनाइज समारोह में नगर निगम की 126.29 करोड़ रुपए की लागत वाली 10 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व 15.51 करोड़ रुपए की लागत वाली 4 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

सीएम के हाथों इन कार्यों का होगा शिलान्यास

इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम- 50.25 करोड़

ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के कार्य -3.50 करोड़

मृत पशुओं के लिए शवदाह संयंत्र -3.50 करोड़

14वें/15वें वित्त, अवस्थापना विकास निधि व नगर निगम निधि से सड़क-नाली निर्माण - 38.98 करोड़

पेयजल के कार्य -11.94 करोड़

जलनिकासी के कार्य -1.90 करोड़

नालों का फाइटोरेमेडीएशन से शुद्धिकरण 6.78 करोड़

1500 एलईडी स्ट्रीट लाइट - 0.50 करोड़

पार्कों का सौंदर्यीकरण - 0.34 करोड़

डूडा द्वारा सड़क व नाली निर्माण - 3.72 करोड़

इन कार्यों का होगा लोकार्पण

इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन - 11.43 करोड़

15वें वित्त से सड़क व नाली निर्माण - 3.72 करोड़

दो स्थानों पर जोनल ऑफिस - 0.30 करोड़

रेलवे बस स्टेशन पर फ्री वाईफाई - 0.06 करोड़

सीएम योगी किसानों एवं स्वयं सहायता समूहों को आज देंगे 70 करोड़

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को ही राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) राज्य ऋण संगोष्ठी 2022-23 व ग्रामीण समृद्धि सम्मान 2021 के समारोह को चीफ गेस्ट के रूप में संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी बड़ौदा यूपी बैंक के किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को 55 करोड़ रुपए का ऋण वितरित करेंगे। विभिन्न स्वयं सहायता समूहों को 14.82 करोड़ रुपए का ऋण प्रदान करेंगे। आयोजन महायोगी गुरु गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में चार बजे से होगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नाबार्ड मुख्य महाप्रबंधक डॉ। दुष्यंत सिंह चौहान करेंगे। कार्यक्रम में गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, बलिया, फैजाबाद अयोध्या एवं आजमगढ़ समेत 11 जिलों के 1100 किसान और समूह की महिलाए शामिल होंगी।