- बढ़नी में रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने फलक अनावरण कर किया शिलान्यास

GORAKHPUR :

एनई रेलवे के लखनऊ मंडल के अंडर आने वाले बढ़नी स्टेशन पर संडे को मल्टी फंक्शनल कॉम्प्लेक्स की नींव रखी गई। इसका शिलान्यास रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस कॉम्प्लेक्स के निर्माण हो जाने से क्षेत्रीय जनता के साथ ही पड़ोसी देश नेपाल से आने वाले पैसेंजर्स को राहत मिलेगी। उनकी खाने-पीने के साथ ही आराम की जरूरत को पूरा करने के उद्देश्य से बनाए जा रहे इस कॉम्प्लेक्स का निर्माण निर्धारित टाइम के अंदर पूरा कर लिया जाएगा।

रेल विकास के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है पीएम

उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी इंडियन रेल के विकास के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि बढ़नी-गोंडा मीटर गेज रेल खंड का आमान परिवर्तन का वर्क मार्च ख्0क्भ् तक पूरा कर लिया जाएगा और इसे पैसेंजर्स के लिए ओपन भी कर दिया जाएगा। साथ ही पीएम के टारगेट के अनुरूप बौद्ध सर्किट पर वर्किंग चल रही है। मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन के संबंध में भी कार्रवाई जोरों पर है। वहीं क्षेत्रीय जनता की डिमांड के मुताबिक नए मॉडल की डेमू ट्रेन का संचलन बढ़नी से किया जा रहा है। प्रोग्राम की अध्यक्षता सांसद जगदंबिका पाल ने की। इस दौरान उन्होंने बढ़नी से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता के लिए ट्रेन चलाने की भी डिमांड की। इस दौरान नेपाल के सांसद अभिषेक शाह भी मौजूद रहे। प्रोग्राम का संचालन सीपीआरओ आलोक कुमार सिंह ने किया। मंडल रेल प्रबंधक लखनऊ अनूप कुमार ने आभार ज्ञापित किया।