GORAKHPUR : देश की राजनीति में समाजवादी विचारधारा की म् राजनीतिक पार्टियों का वेंस्डे को आपस में विलय हो गया। मुलायम सिंह को जनता परिवार का पहला राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर गोरखपुर के समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यू के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बधाइयां दी। कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर सेलिब्रेट किया। सपा जिलाध्यक्ष डॉ। मोहसिन खान ने कहा कि देश की गरीब और शोषित जनता आज भी मुलायम सिंह यादव को अपना नेता मानती है। अवधेश यादव, डॉ। केसी पांडेय, जफर अमीन डक्कू, मनुरोजन यादव, जियाउल इस्लाम, सिंहासन यादव, शब्बीर कुरैशी, श्याम यादव, प्रमोद यादव, कपिलमूनि यादव, रामनाथ यादव, कीर्तिनिधि पांडेय, हाजी शकील, मनीष सिंह, रामजनम यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मुलायम को बधाई दी।
जनता दल से टूटे, जनता परिवार में एक हुए
70 व 80 के दशक में देश ने राजनीति में कई पार्टियों का उदय और पतन देखा। देश का मुख्य राजनीतिक दज जनता दल टूटा और म् नई पार्टियों का समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाइटेड, आरएनएलडी, जेडीएस और एसजेपी पार्टी बनी। इन सभी पार्टियों ने अपने-अपने क्षेत्र में वर्चस्व बना लिया। ख्0क्ब् के लोकसभा चुनाव में भाजपा की सफलता के बाद इन पार्टियों के नेताओं में नजदीकियां बढ़ीं और वर्षो पहले साथ रहे नेता फिर एक साथ आ मिले।