गोरखपुर (ब्यूरो)। जिले को तीन एरिया सिटी, नार्थ और साउथ में बांटा गया है। सिटी में 45 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। नार्थ एरिया में 66 और साउथ एरिया में 48 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गई। इस तरह नार्थ एरिया में सर्वाधिक हिस्ट्रीशीट खोली गई।

सिटी, नार्थ और साउथ में शामिल थाने

सिटी एरिया में तीन सर्किल हैं। जिसमे कोतवाली, राजघाट, तिवारीपुर, कैंट, खोराबार, रामगढ़ताल, एम्स, गोरखनाथ और शाहपुर थाने हैं। नार्थ एरिया में कैंपियरंगज, पीपीगंज, सहजनवां, चिलुआताल, गीडा, चौरीचौरा, झंगहा, पिपराइच, गुलरिहा थाने हैं। इसी तरह साउथ एरिया में बांसगांव, गगहा, बेलीपार, गोला, बड़हलगंज, उरुवा बाजार, बेलघाट, खजनी, सिकरीगंज, हरपुर बुदहट थाने शामिल हैं।

इन अपराधों में हुई कार्रवाई

हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, चोरी, धोखाधड़ी, गोकशी, अपहरण, वाहन चोरी, छिनैती, शराब तस्करी और गैंगरेप जैसी घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने हिस्ट्रीशीट और गैंगेस्टर की कार्रवाई की है।

साल 2022 में 90 हिस्ट्रीशीट खोली गईं

साल 2023 में 159 हिस्ट्रीशीट खोली गईं

100 गैंग के 364 बदमाशों पर गैंगेस्टर लगाया

हिस्ट्रीशीट और गैंगेस्टर की कार्रवाई

थाना हिस्ट्रीशीट गैंगेस्टर

कोतवाली 3 2

राजघाट 4 3

तिवारीपुर 5 1

कैंट 6 11

खोराबार 8 3

रामगढ़ताल 4 6

एम्स 7 1

गोरखनाथ 4 3

शाहपुर 4 6

कैंपियरगंज 5 2

पीपीगंज 3 1

सहजनवां 5 3

चिलुआताल 9 5

गीडा 4 3

चौरीचौरा 12 5

झंगहा 3 3

पिपराइच 14 7

गुलरिहा 11 8

बांसगांव 1 2

गगहा 12 7

बेलीपार 7 1

गोला 3 3

बड़हलगंज 7 3

उरुवा बाजार 6 2

बेलघाट 6 4

खजनी 2 2

सिकरीगंज 3 2

हरपुर बुदहट 1 1

मर्डर लूट कम, डकैती खत्म

साल डकैती लूट हत्या

2023 0 81 276

2022 4 114 323

2021 8 145 293

(नोट : यह आंकड़ा गोरखपुर जोन का है.)

यह हुई कार्रवाई

। 46 अपराधियों की 10 अरब 1 करोड़ 42 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त हुई।

। पुरस्कार घोषित 179 अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई हुई।

। ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत 592 अपराधियों को सजा दिलाई गई।

। साइबर सेल द्वारा 117 पीडि़तों के कुल धनराशि 5100460 रुपए वापस कराए गए।

। 112 द्वारा 1,93,752 इवेंट का समाधान किया गया।

अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए हर तरह का प्रयास किया जा रहा है। अपराध के दम पर संपत्ति अर्जित करने वालेे बदमाशों पर गैंगेस्टर लगाकर उनकी अवैध संपत्ति भी जब्त की जा रही है। बार-बार अपराध में लिप्त बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोलकर उनकी प्रॉपर निगरानी पुलिस कर रही है।

- डॉ। गौरव ग्रोवर, एसएसपी गोरखपुर