-डीएम का आदेश, बीएलओ सत्यापन से पहले फॉर्म 7 भरें ऐसे मतदाता
GORAKHPUR: अब अधिक स्मार्ट होना खतरनाक हो सकता है। मतलब दो जगह से वोटर बने तो न सिर्फ आईडी कार्ड कैंसिल होगा बल्कि जेल भी जाना पड़ेगा। इलेक्शन को सही ढंग से संपन्न कराने के लिए न सिर्फ वोट डालने योग्य व्यक्ति के पास वोटर आईडी कार्ड होना जरूरी है बल्कि हो रहे दुरुपयोग को रोकना भी जरूरी है। इसके लिए डीएम रंजन कुमार स्पेशल अभियान चला रहे है। एक ओर जहां अभियान चला कर नए वोटर बनाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इसका दुरुपयोग कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी होना तय है। डीएम रंजन कुमार ने बताया कि यदि किसी मतदाता का किन्ही कारणवश दो वोटर आईडी कार्ड बन गया है। वह आईडी कार्ड किसी एक विधानसभा से, अलग-अलग विधानसभा से या फिर अलग-अलग जिलों से भी बनें हो, तो वे तुरंत बीएलओ से मिल कर फॉर्म-7 भर दे। जिससे उनका एक आईडी कैंसिल हो सके। यह प्रॉसेस बीएलओ एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय में जमा कर किया जा सकता है। अन्यथा अगर बीएलओ के सत्यापन में किसी मतदाता का नाम एक अधिक स्थान पर मिलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उस मतदाता का आईडी कार्ड कैंसिल करने के साथ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारी फ्क् के तहत एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।