- आज से शुरू हुआ 10 हजार रुपए से बड़े बकायदारों की बिजली काटने का अभियान
- प्रत्येक डिविजन में छह टीम बनाकर की जा रही है चेकिंग
GORAKHPUR: महंगी बिजली और ऊपर से हो रही चोरी ने बिजली विभाग की कमर तोड़ दी है। इसके बाद अब कंज्यूमर्स बिजली का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रही सही कसर पूरी कर दे रहे हैं। इससे न सिर्फ विभाग को लाखों की चपत लग रही है, बल्कि इनकी वजह से कई मोहल्ले अंधेरे में डूब जा रहे हैं। मगर ऐसे लोगों पर लगाम कसने के लिए बिजली विभाग सीरियस हो गया है। विभाग ने ऐसे लोगों को प्वाइंट आउट कर लिया है, जिनका बकाया 10 हजार से ज्यादा है। विभाग की इस कार्रवाई की जद में 55 हजार शहरी और 20 हजार ग्रामीण कंज्यूमर्स आ रहे हैं। ऐसे 75 हजार घरों में अंधेरा होना तय है।
पहले दिन ही विवाद
बिजली चेकिंग अभियान की शुरुआत बुधवार को मंडी से हुई। इस दौरान 10 हजार रुपए से अधिक के बकायदारों की बिजली गुल करने पहुंची टीम से व्यापरियों का विवाद हो गया। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि बिल समय से नहीं देते है, जबकि बकाया वसूलने के लिए पहले आ जाते हैं। सुबह 11 बजे चेकिंग करने पहुंची टीम को एक घंटे तक विरोध का सामना करना पड़ा। बाद में मंडी समितियों और बिजली विभाग की टीम के बीच समझौता हुआ, उसके बाद मामला शांत हुआ और चेकिंग शुरू हुई।
30 करोड़ रुपए है बकायदारों के पास
बिजली विभाग के इस बार का चेकिंग अभियान में जिले के लगभग 75 हजार कंज्यूमर्स टारगेट पर हैं, जिनसे विभाग को करीब 30 करोड़ से ज्यादा वसूली करनी है। नगरीय विद्युत वितरण निगम के एसई आरआर सिंह का कहना है कि नगरीय विद्युत वितरण निगम में कुल 55 हजार कंज्यूमर्स ऐसे हैं, जिनका 10 हजार से ज्यादा बकाया है। इनसे विभाग को करीब 22 करोड़ रुपए वसूल करने हैं। वहीं ग्रामीण विद्युत वितरण निगम के एसई एके श्रीवास्तव का कहना है कि जिले में लगभग 20 हजार कंज्यूमर्स हैं जिनका 10 हजार रुपए से अधिक का बकाया है। आंकड़ों पर नजर डाले तो इन 20 हजार कंज्यूमर्स पर विभाग का करीब आठ से नौ करोड़ रुपया बकाया है।
10 हजार से ऊपर बकाए पर कार्रवाई
जिले में बिजली बिल बकायदारों के खिलाफ बिजली विभाग ने एक बड़ा अभियान शुरू कर दिया है। इसमें 10 हजार रुपए से अधिक के जो बकायदार हैं, उनकी बिजली काट दी जाएगी। वहीं दूसरी बार चेकिंग के अगर ऐसे लोगों ने बिल नहीं जमा किए, तो ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। इस अभियान के लिए प्रत्येक डिविजन में छह टीम बनाई गई है, जिन्होंने अपना काम शुरू कर दिया है। यह टीम एक फीडर के अंडर आने वाले एक-एक घर की चेकिंग करेंगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
मौके पर सही होंगे बिल
इस अभियान के दौरान अगर किसी का बिल गड़बड़ है, तो वह मौके पर ही अपना बिल सही करा सकता है। आरआर सिंह का कहना है कि अगर किसी कंज्यूमर्स का बिल गड़बड़ होने की कंडीशन में तत्काल कंज्यूमर्स का बिल सही किया जाएगा। बिजली विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो शहर में लगभग 19 हजार कंज्यूमर्स ऐसे हैं, जिनके बिल में गड़बड़ी की शिकायत मिली है। ऐसे सभी कंज्यूमर्स अपना बिल तत्काल सही करा सकते हैं।
कहां कितने बकाएदार
बक्शीपुर डिविजन - 24 हजार
मोहद्दीपुर डिविजन - 16 हजार
गोलघर डिविजन - 15 हजार
जगह कनेक्शन कटे
मंडी - 25
रामजानकी नगर - 23
ललितापुरम - 11
बक्शीपुर - 17
गायत्रीनगर - 27
10 हजार रुपए से अधिक के बकायदारों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया है। इसमें एक-एक घर जाकर बिजली विभाग के जेई और कर्मचारी चेक करेंगे। उनकी प्रॉब्लम दूर करने के साथ ही साथ अगर 10 हजार से अधिक बिल बकाया है तो तत्काल कनेक्शन काट दिया जाएगा।
डीके सिंह, चीफ इंजीनियर, गोरखपुर जोन