गोरखपुर (ब्यूरो)।महिला व पुरुष वर्ग के कुल 44 खेलों में 56 स्वर्ण समेत 168 पदक के खिलाडिय़ों के बीच जोर आजमाइश होगी। यह जानकारी विवि क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो.विमलेश मिश्र ने शनिवार को प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि कॉम्प्टीशन गोरखपुर यूनिवर्सिटी के नए स्टेडियम में आयोजित हो रही है। उद्घाटन वीसी प्रो। पूनम टंडन 30 नवंबर को सुबह 10 बजे करेंगी, जबकि समापन समारोह की चीफ गेस्ट पूर्व अंतरराष्ट्रीय एथलीट व रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार विजेता सुमन देवी विजेताओं को पदक प्रदान कर सम्मानित करेंगी। कॉम्प्टीशन के पर्यवेक्षक क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी आले हैदर होंगे।

22 कॉम्प्टीशन होंगे ऑर्गनाइज

कॉम्प्टीशन में पुरुष एवं महिला वर्ग में दौड़, कूद, थ्रो के कुल 22-22 कॉम्प्टीशन होंगी। इसमें दौड़ के 14, जंप और थ्रो की चार-चार कॉम्प्टीशन शामिल हैं। प्रो.विमलेश ने बताया कि कुछ स्पर्धाओं में राष्ट्रीय स्तर का प्रदर्शन देखने को मिलेगा। इस वर्ष भी सर्वश्रेष्ठ मार्चपास्ट करने वाली टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतिभाग के लिए कालेज पहले ही नामांकन सुनश्चित कर लें। उन्होंने बताया कि दूरवर्ती क्षेत्रों से आने वाली छात्राओं के ठहरने की व्यवस्था रानी लक्ष्मीबाई छात्रावास और अलकनंदा छात्रावास में की जाएगी। छात्रों के ठहरने की व्यवस्था स्वामी विवेकानंद छात्रावास के सामने बने नए खेल छात्रावास में होगी। इस दौरान उपाध्यक्ष प्रो। आलोक गोयल, सचिव डॉ। राज वीर ङ्क्षसह, कोषध्यक्ष प्रो। प्रत्यूष दूबे, डॉ। अखिल मिश्र और डॉ। सुनील यादव मौजूद रहे।

इन प्रमुख कॉम्प्टीशनओं का होगा आयोजन होंगी

इसके अंतर्गत दौड़ में 100 मीटर, 200, 400, 800, 1,500, 5,000, 10,000 और हाफ मैराथन आयोजित होंगी। इसके अलावा 100, 110 और 400 मीटर बाधा दौड़ भी होगी। रिले रेस 4 गुणा 100 और 4 गुणा 400 मीटर के साथ ही 20 किमी वाक रेस में भी खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे। थ्रो में शाटपुट, डिसकस थ्रो, जेवलिन और हैमर थ्रो का आयोजन होगा। कूद में ऊंची कूद, लंबी कूद, तिहरी कूद और पोल वाल्ट का आयोजन होगा।

कॉम्प्टीशन से चुनी जाएगी एथलेटिक्स टीम

भारतीय यूनिवर्सिटी संघ द्वारा निर्धारित मानकों एवं कॉम्प्टीशन में खिलाडिय़ों के प्रदर्शन के आधार पर गोरखपुर यूनिवर्सिटी की एथलेटिक्स टीम चुनी जाएगी। जो 25 से 28 दिसंबर तक केआईआईटी विवि भुवनेश्वर में आयोजित अंतर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स कॉम्प्टीशन में भाग लेगी।