गोरखपुर (ब्यूरो)।ये दो हादसे यह बताने के लिए काफी हैं कि जरा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। साल 2023 में 1 जनवरी से 30 मई तक 609 सड़क हादसे हुए हैं। सर्वाधिक 35.63 परसेंट रोड एक्सीडेंट यातायात नियमों के उल्लंघन के कारण हुए हैं। यह सब तब है, जब ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करने के लिए ट्रैफिक पुलिस बाकायदा अवेयरनेस प्रोग्राम चलाती है।

गोला में दर्दनाक हादसा, तीन की मौत

24 मई की रात गोला क्षेत्र के गोपालपुर-मल्हनपार मार्ग पर दर्दनाक हादसा हुआ था। इसमे तीन लोगों की जान चली गई और आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए। सिकरीगंज महदेवा बाजार के रहने वाले एक दर्जन लोग अंतिम संस्कार कर पिकअप से लौट रहे थे। तभी पिकअप अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गया।

गोरखपुर-वाराणसी हाइवे पर हादसे में 4 दोस्तों की मौत

गोरखपुर-वाराणसी हाइवे पर बेलीपार के महोबा के पास आधी रात को हुए सड़क हादसे में चार दोस्तों की मौत हो गई। जनवरी 2023 में नव वर्ष मनाने छह दोस्त वाराणसी जा रहे थे। कोहरे में तेज रफ्तार कार किसी गाड़ी से टकरा गई, जिसमें चार लोगों की मौत और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी युवक महराजगंज के थे।

कुल हादसे और हादसों की वजह (परसेंट में)

ट्रैफिक रूल तोडऩे की वजह से एक्सीडेंट - 217 -- 35.16

ड्राइवर की व्याकुलता से एक्सीडेंट - 110 -- 18.06

भारी ट्रैफिक की वजह से हादसा- 86 -- 12.12

सड़क की खराब कंडीशन के कारण हादसे- 79 -- 12.97

असावधान मोड़ की वजह से हादसे - 34 -- 5.58

जांच निरीक्षण के तहत हादसे - 26 -- 4.26

वाहन की खराबी के कारण हादसे- 21 -- 3.44

इन हादसों का नहीं है डाटा - 14 -- 2.29

ब्लाइंड मोड की वजह से हादसा- 08 -- 1.31

मौसम के कारण हादसा - 05 -- 0.82

लंबी दूरी तय करने और चालक की बेचैनी से हादसे- 03 -- 0.49

वाहन से नीचे गिर कर हादसा- 02 -- 0.32

पशु की वजह से हादसा- 01 -- 0.16

खुले मेनहोल की वजह से हादसा- 01 -- 0.16

टक्कर के बाद जल गया वाहन- 01 -- 0.16

हिट फिक्स्ड, स्टेशनरी ऑब्जेक्ट, प्रॉपर्टी ऑफ- 01 -- 0.16

(नोट: आंकड़े ट्रैफिक पुलिस के अनुसार 2023 में 1 जनवरी से 30 मई तक के हैं.)

2022 में रोड एक्सीडेंट

समय हादसे मौत

शाम 6 से 9 451 178

भोर में 3 से 6 481 212

सुबह 9 से 12 350 140

हम लोगों ने सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं की वजह तलाशी है। जांच में पता चला है कि ट्रैफिक रूल तोडऩे की वजह से सड़क पर सबसे अधिक हादसे हो रहे हैं। हर कोई गंभीरता से सभी रूल फॉलों करे तो हादसों में भारी कमी आएगी और चालान कटने का भी डर नहीं रहेगा।

डॉ। एमपी सिंह, एसपी ट्रैफिक

1 जनवरी से 25 मई तक चालान

हेडवार चालान

हेलमेट - 68980

सीट बेल्ट- 2192

मोबाइल- 679

नो पार्किंग- 24446

रेड लाइट जंप- 5645

तीन सवारी- 10607

स्टंट करना- 4

मदिरा सेवन- 8

ओवर स्पीडिंग- 390

गोरखपुर के 27 थाना क्षेत्र में हादसे

एरिया हादसे मौत घायल

बांसगांव 43 12 36

बड़हलगंज 47 21 34

बेलघाट 14 03 12

बेलीपार 40 22 30

कैंपियरगंज 62 44 31

कैंट 85 19 60

चौरीचौरा 32 19 45

चिलुआताल 73 25 52

गगहा 49 28 31

गीडा 93 54 54

गोला 39 13 18

गोरखनाथ 22 06 14

गुलरिहा 69 30 36

हरपुर बुदहट 08 00 09

झंगहा 43 19 22

खजनी 38 18 33

खोराबार 106 41 37

कोतवाली 14 03 10

पीपीगंज 42 22 26

पिपराइच 84 29 67

राजघाट 14 05 06

रामगढ़ताल 54 13 39

सहजनवां 56 33 33

शाहपुर 44 20 20

सिकरीगंज 26 10 20

तिवारीपुर 10 03 09

ऊरवा बाजार 20 05 24

टोटल ---- 1282

- साल 2022 में 1282 हुए हादसे

- 1282 हादसे में हुई 530 मौत

- खोराबार में सबसे अधिक 106 हादसे

- कैंपियरगंज में सबसे अधिक 44 मौत

- हरपुर बुदहट में सबसे कम 08 हादसे

- हरपुर बुदहट में एक भी मौत हादसे में नहीं हुई है

एक साल का आकड़ा

गंभीर दुर्घटनाएं - 1042

मौत - 530

घायल - 808

नार्मल दुर्घटना - 784