- शहर में एक मई से अब तक संक्रमण अस्पताल पहुंचे 200 से ज्यादा मरीज, 10 मई से अब 160 रही तादाद
GORAKHPUR: भीषण गर्मी और तेज लू ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। तपिश भरी गर्मी गोरखपुराइट्स को अस्पताल पहुंचा दे रही है। मई के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस दौरान करीब लू और संक्रमण के करीब 200 से ज्यादा मरीज संक्रमण अस्पताल पहुंचे हैं। 10 मई से 22 मई के बीच 160 से ज्यादा मरीज भर्ती हुए हैं। इसमें सबसे ज्यादा तादाद 15 से 40 वर्ष तक के बीच है।
बाहरी मरीज सबसे ज्यादा
संक्रमण अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा तादाद ग्रामीण इलाकों के मरीजों की है। मई माह में आए 200 से अधिक केसेज में 136 मरीज शहर के बाहरी एरिया से आए हैं। संक्रमण विभाग में तैनात एक कर्मचारी ने बताया कि यह मरीज ऐसे हैं जो दिन भर धूप में घूमते हैं और पानी कम पीते हैं, लेकिन शाम को तेल-मसाले वाले सामानों का सेवन अधिक करते हैं। इसकी वजह से उन्हें उल्टी और दस्त की शिकायत होती है। इससे पानी की कमी हो जाती है और लोग बीमार पड़ जाते हैं।
यहां से आए अधिक मरीज
रसूलपुर, दरियाचक, अजय नगर भट्टा, बिछिया, नंदानगर, रानीबाग, नौसड़, नया गांव, लच्छीपुर एरिया
ऐसे करें बचाव
- पानी का करें अधिक इस्तेमाल
- खुले धूप में निकलने से बचे
- कहीं से आने पर अचानक पानी न पीएं
- अधिक मसाले में बने खाने का सेवन कम करें
- खाने-पीने के समय का ध्यान रखें।
- खाना अधिक न खाएं
- बासी खाना पूरी तरह से बंद कर दें
इस तरह आए मरीज
10 मई - 16
11 मई - 15
12 मई - 12
13 मई - 11
14 मई - 11
15 मई - 3
16 मई - 14
17 मई - 17
18 मई - 17
19 मई - 16
20 मई - 16
21 मई - 12
22 मई - 6 (दोपहर 1 बजे तक मरीज के आंकड़े)