गोरखपुर (ब्यूरो)।आरटीओ और पुलिस ओवर स्पीड डंपरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का दावा तो बार-बार करती है, लेकिन इनकी जानलेवा रफ्तार पर अब तक अंकुश नहीं लग पाया है। बेखौफ डंपर चालक रास्ते में लोगों को रौंद कर उनकी जान ले रहे हैं। फिर भी जिम्मेदार कार्रवाई करने से मुंह मोड़ लेते हैं।

रात के अंधेरे में अवैध धंधा

रात के अंधेरे में यह अवैध धंधा परवान चढ़ता है। रात में अवैध खनन वाले वाहन तेज रफ्तार में चलते हैं। जिससे कई बार हादसे की आशंका बनी रहती है। इतना ही नहीं डंपर के ड्राइवर की उम्र भी काफी कम होती है। वहीं, कईयों के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है। जांच में यह बात सामने आई है लेकिन आरटीओ उनका लाइसेंस तक नहीं चेक करता है। चेक पोस्ट पर भी पुलिस की रोकटोक नहीं दिखती है। इसकी का नतीजा है कि बेखौफ होकर सड़कों पर फर्राटा भरते हैं।

पकड़े ताने के डर से छुपा लेते हैं नंबर

शहर में भोर के समय ऐसे डंपर सड़कों पर दौड़ रहे हैं, जो पूरी तरह से कबाड़ हो गए हैं। जिनकी बॉडी तक जंग खा चुकी है। उनमें नंबर प्लेट तक साफ-साफ नहीं दिखाई देती है। ड्राइवर उस पर मिट्टी तक लगा देते हैं। जिससे वह साफ नहीं नजर आती। आरटीओ और पुलिस की सुस्त कार्रवाई के चलते ड्राइवर अंधी रफ्तार से डंपर व ट्रकों को सड़क पर दौड़ाते हैं।

ओवरलोड के कारण होते हैं अनियंत्रित

डंपरों व ट्रकों में क्षमता से अधिक माल भी लोड किया जा रहा है। इन भारी वाहनों में माल ओवरलोड रहता है और ड्राइवर अंधी रफ्तार से इन्हें दौड़ाते हैं। शहर की सड़कों पर ओवर स्पीड दौड़ रहे जानलेवा डंपर से पब्लिक को काफी डर लगता है। लोगों का कहना है कि सुबह जब टहलने निकलते हैं तो डपंर इस रफ्तार से गुजरते हैं कि वहां सिर्फ धूल नजर आती है। अगर इनसे दूर न रखी जाए तो कभी भी हादसा हो सकता है। इस तरफ आरटीओ और पुलिस ध्यान नहीं दे रहा है।

इस तरह हुए हैं कई हादसे

- 12 मई 2023 की रात मोहद्दीपुर बाइक से बिजली कर्मचारी अपने घर जा रहा था। इस दौरान तेजरफ्तार से आ रही डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में बिजली कर्मचारी की मौके पर मौत।

-13 जुलाई 2022 को गुलरिहा एरिया के जैनपुर में डंपर की चपेट में आने से मंदिर के पुजारी रामआधार निषाद की मौत।

-3 जनवरी 2022 को कैंट एरिया के मोहद्दीेपुर से पैडलेगंज जाने वाली सड़क पर रंगरोगन और डिवाइडर पर रंगाई का कार्य चल रहा था। हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर मौत।

-5 जुलाई 2022 को टीपीनगर में झोपड़ी में सो रहे एक मजदूर को डंपर ने रौंद दिया। हादसे में उसकी मौके पर मौत।

डंपरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस की मदद से अभियान चलाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

- संजय कुमार झा, आरटीओ प्रवर्तन