- नेट फॉर्म का आंकड़ा 11 हजार के पार, हर एग्जाम में टूट रहा रिकॉर्ड

- हर 6 मंथ एग्जाम होने के बाद भी नहीं कम हुआ क्रेज

GORAKHPUR : नेशनल एलिजिबिल्टी टेस्ट में हर बार नए रिकॉर्ड कायम हो रहे हैं। पहले यूजीसी और अब सीबीएसई की ओर से कंडक्ट किया जाने वाले इस एग्जाम में हर म् मंथ पर कैंडिडेट्स की तादाद बेताहाशा बढ़ती ही जा रही है। दिसंबर में होने वाले एग्जाम के लिए नेट फॉर्म सब्मिट होने का रिकॉर्ड एक बार फिर से ब्रेक हो गया है। पिछले बार के आंकड़े को पीछे छोड़ते हुए इस बार 800 फॉर्म ज्यादा सब्मिट किए गए हैं।

क्क् हजार के पार पहुंचा आंकड़ा

टीचिंग का चार्म कितनी तेजी से बढ़ रहा है, इसका अंदाजा यूजीसी नेट के दिसंबर में होने वाले एग्जाम की सब्मिट हुई एप्लीकेशन्स से आसानी से लगाया जा सकता है। नेट एग्जाम के लिए डीडीयू सेंटर पर आने वाले फॉ‌र्म्स ने पिछले कई सालों का रिकार्ड तोड़ते हुए क्क् हजार के आंकड़ें को पार कर लिया है। टोटल फॉर्म की बात करें तो लास्ट डे तक क्क्भ्89 फॉर्म रजिस्ट्रार ऑफिस में सब्मिट किए गए। वहीं जून ख्0क्ब् में कंडक्ट हुए एग्जाम में यह आंकड़ा क्078क् था।

आउट स्टेशन अप्लीकेशन की तादाद बढ़ी

टीचर्स बनने और रिसर्च की फील्ड में कदम रखने की चाह रखने वालों की संख्या दिन ब दिन काफी बढ़ती ही जा रही है। सिटी ही नहीं बल्कि आस-पास के शहरों के लोगों को भी नेट में काफी इंटरेस्ट दिखाया है, जिसका एविडेंस यूनिवर्सिटी में सब्मिट हुई एप्लीकेशंस हैं। यूनिवर्सिटी से जुड़े सोर्सेज की मानें तो हर बार पोस्ट से आने वाले फॉ‌र्म्स की तादाद भी इस बार काफी बढ़ गई है। इस बार का आंकड़ा भ्000 के पार पहुंच चुका है। लास्ट डे तक पोस्ट ऑफिस से डेली 900-क्000 फॉर्म यूनिवर्सिटी में रिसीव कराए जा रहे थे।

बढ़ाने पड़ेंगे सेंटर

यूनिवर्सिटी में हर बार फॉर्म की तादाद नया रिकॉर्ड कायम कर रही है। इस बार आंकड़ा बढ़ जाने की वजह से यूनिवर्सिटी का सिरदर्द बढ़ गया है। जून के मुकाबले दिसंबर में कैंडिडेट्स की तादाद 800 ज्यादा हो गई है। इससे यूनिवर्सिटी को अब कम से कम दो सेंटर्स और बढ़ाने पड़ेंगे, वहीं इसमें लगाने वाले ऑब्जर्वर की तादाद भी उन्हें बढ़ानी ही पड़ेगी। कैंडिडेट्स की लगातार बढ़ रही तादाद को देखते हुए रजिस्ट्रार ऑफिस में फीडिंग का वर्क तो फॉर्म जमा करने के साथ ही हो गया था, लेकिन लास्ट डे फॉर्म की तादाद इतनी बढ़ गई कि फीडिंग की सिलसिला अब भी जारी है।

लास्ट डे लगी रही भीड़

सीबीएसई की ओर से पहली बार कंडक्ट कराए जाने वाले नेट एग्जाम के लिए यूनिवर्सिटी तैयारी में जुट गई है। फॉर्म जमा करने का सिलसिला शुरू हुआ, तो उस दौरान कैंडिडेट्स की तादाद काफी कम रही, लेकिन लास्ट डेट करीब आने के साथ ही कैंडिडेट्स फॉर्म जमा करने के लिए उमड़ना शुरू हो गए। लास्ट डे कैंडिडेट्स की जबरदस्त भीड़ लगी रही। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने कई काउंटर्स भी खोले थे, जिनकी तादाद आम दिनों में सिर्फ एक थी।