- रेल म्यूजियम में लव बर्ड्स पर शिकंजा कसने के लिए लगाए जाएंगेअतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे
-न्यू ईयर पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेल म्यूजियम प्रशासन ने कसी कमर
GORAKHPUR: रेल म्यूजियम में जाने वाले लव बर्ड्स पर अब तीसरी आंख की नजर रहेगी। न्यू इयर होने वाली मस्ती और उसमें होने वाले गंदे खेल को रोकने के लिए म्यूजियम एडमिनिस्ट्रेशन ने यह फैसला लिया है। पहले से मौजूद सीसीटीवी कैमरों के अलावा म्यूजियम में अब पांच नए सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए जाएंगे। हालांकि पहले से ही कुछ कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन म्यूजियम एडमिनिस्ट्रेशन ने कुछ सेंसिटिव प्लेस प्वाइंट आइट किए हैं, जहां इन्हें लगाने की तैयारी की जा रही है। वहीं कई बदलाव भी किए जाएंगे, जिससे कि न्यू ईयर के जश्न में खलल न पड़े।
न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारी
क्रिसमस सेलिब्रेशन समाप्त होते ही लोगों को अब बस इंतजार है तो न्यू ईयर सेलिब्रेशन का। गोरखपुराइट्स ने अपने फेवरेट प्लेसेज जहां न्यू इयर का जश्न मनेगा, इसकी प्लांनिंग शुरू कर दी है। इसमें सबसे फेवरेट स्पॉट की लिस्ट में रेल म्यूजिम का नाम टॉप पर आता है। फैमिली के साथ आउटिंग के साथ बच्चों के लिए भी यहां काफी कुछ मौजूद है। इस दौरान फैमिली के साथ कुछ ऐसे लोगों का हुजूम भी यहां जुटता है, जिसकी वजह से लोग अनकम्फर्ट फील करते हैं। ऐसे लोगों पर निगाह रखने के लिए रेल एडमिनिस्ट्रेशन ने सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया है। मौजूदा वक्त में मेन गेट पर दो कैमरा, गेट पर एक और म्यूजियम के भीतर दो कैमरे लगाए गए हैं।
छुकछुकिया कर सकती है निराश
न्यू इयर के जश्न में छुकछुकिया की सवारी करने वाले बच्चों की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है। नए साल का जश्न महज एक हफ्ते दूर है, लेकिन पिछले चार दिनों से बच्चों की छुकछुकिया खराब चल रही है। इसकी वजह से बच्चों को ट्रेन का लुत्फ नहीं मिल पा रहा है। इसके लिए प्रभारी ने कई बार रेलवे के उच्च अधिकारियों को लेटर भी लिखा है, लेकिन अभी जिम्मेदार बेखबर हैं। इस बेफिक्री और बेखबरी की वजह से म्यूजियम में सेलिब्रेशन की चाह रखने वाले बच्चों के नए साल का जश्न थोड़ा फीका पड़ सकता है।
न्यू ईयर के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। म्यूजियम में कुल पांच कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा पांच और कैमरे लगाए जाने हैं।
वीके गुप्ता, प्रभारी, रेल म्यूजियम, एनई रेलवे