- आईआरडीए और आरबीआई का बता लगाया चूना
- जूता कारोबारी से फोन पर जालसाजों ने की ठगी
GORAKHPUR:
मोबाइल पर 21 लाख का इनाम जीतने की सूचना देकर जालसाजों ने किश्तों में ठगी की। इस मामले में बहकावे में आकर एक कारोबारी ने 6.71 लाख रुपये गंवा दिये तब होश आया। इनाम न मिलने पर कारोबारी को होश आया और उसने इनाम का ऑफर देने वाली दिल्ली स्थित कंपनी के मालिकान के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
21 लाख इनाम का झांसा
कैंट एरिया के दाउदपुर निवासी भुवनेश जिंदल जूते के कारोबारी हैं। एक दिन उनके फोन पर कॉल आई जिसमें फोन करने वाले खुद को आईआरडीए का बताते हुए कहा कि आपका 21 लाख का इनाम निकला है। इसके लिए सात लाख टैक्स चुकाना होगा। टैक्स की ये रकम एकाउंट में जमा करानी होगी। इसके बाद नई दिल्ली के मीरागढ़ गुरुकृपा काम्प्लेक्स के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित एक्सिस पार्टनर्स कंपनी इनाम का भुगतान करेगी। कुछ दिनों बाद एक्सिस कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए पूजा नाम की लड़की ने कॉल किया और कहा कि सुधीर सर आपसे बात करना चाहते हैं। दूसरे नंबर से सुधीर ने कॉल किया। उसने खुद को आईआरडीए का बताते हुए कागजी कार्रवाई के लिए पैसा जमा कराने को कहा।
नहीं मिला कोई इनाम
इनाम देने की औपचारिकता में कभी एक्सिस पार्टनर्स तो कभी आईआरडीए और आरबीआई का प्रतिनिधि बनकर कई लोगों ने भुवनेश का कॉल किया। सभी ने अलग-अलग बैंक अकाउंट नम्बर दिए और रुपये जमा करने का कहा। कभी हजार तो कभी लाख रुपये जमा कराने के बाद जब भी भुवनेश इनाम की बात करता, फोन करने वाले गोलमोल जवाब देते। तब तक भुवनेश 6.71 लाख रुपये जमा करा चुके थे। उन्हें अब अंदाज हो गया कि उनके साथ ठगी हो रही है। इस पर उन्होंने एक्सिस पार्टनर्स के हेमंत कुमार और अमित कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।