- गुलरिहा स्थित भटहट में लगने वाली रविवार बाजार में तहबाजारी वसूलने का आरोप
- ग्राम प्रधान ने गुलरिहा पुलिस से की थी शिकायत
GORAKHPUR : शासन ने भले ही साप्ताहिक बाजारों में तहबाजारी के नाम पर की जाने वाली वसूली को अवैध घोषित कर दिया हो, लेकिन वसूली अभी भी चल रही है। गुलरिहा के भटहट में रविवार को लगने वाली साप्ताहिक बाजार में तहबाजारी के नाम से वसूली की जा रही है। इसकी शिकायत ग्राम प्रधान भटहट ने पुलिस से की है। पुलिस इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।
संडे को लगती है साप्ताहिक मार्केट
गुलरिहा के भटहट में हर संडे साप्ताहिक मार्केट लगती है। मार्केट में सैकड़ों अस्थाई दुकानें लगती हैं जिसमें मवेशी से लेकर गल्ला और कई तरह का बिजनेस होता है। जिस जगह पर भटहट की साप्ताहिक मार्केट लगती है, उस जमीन को लेकर भी कई तरह की चर्चा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जमीन ग्राम पंचायत की है तो कुछ लोगों का कहना है कि यह एक निजी व्यक्ति की प्रापर्टी है।
80-90 हजार की होती है वसूली
भटहट में लगने वाली साप्ताहिक मार्केट में सैकड़ों दुकानें लगती हैं। भटहट ग्राम प्रधान रेशमा देवी का आरोप है कि उस जमीन को निजी प्रापर्टी बताने वाले कुछ लोग साप्ताहिक बाजार में लगने वाली दुकानों से तहबाजारी के नाम पर जबरन वसूली करते हैं। दुकानदारों से पचास रुपए से लेकर पांच सौ रुपए तक वसूला जाता हैं। हर रविवार लगने वाली साप्ताहिक मार्केट में करीब 80 से 90 हजार रुपए की वसूली होती है।
शासनादेश के बाद भी हो रही वसूली
ग्राम प्रधान रेशमा देवी ने बताया कि तहबाजारी को लेकर शासन ने उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत अधिनियम, क्9म्क् के तहत जिला पंचायत द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाली साप्ताहिक हाट बाजारों में तहबाजारी को समाप्त कर दिया था। यह आदेश जिला पंचायत, ग्राम पंचायत और निजी भूमि पर लगने वाली बाजारों पर भी लागू है। इस आदेश के बावजूद भटहट में तहबाजारी के नाम पर वसूली की जा रही है। इस मामले में ग्राम प्रधान ने एसपी सिटी से शिकायत भी की है। एसपी सिटी ने मामले की जांच गुलरिहा एसओ को दी हैं।
भटहट की ग्राम प्रधान ने तहबाजारी की शिकायत की है। इस मामले की जांच एसओ गुलरिहा को दी गई है। संडे को मार्केट में तहबाजारी के नाम पर वसूली की तत्काल जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया हैं।
सतेन्द्र कुमार सिंह, एसपी सिटी