- शिलान्यास के दो माह बाद पीएमओ ने मांगा प्रस्ताव

GORAKHPUR: गोरखपुर में एम्स निर्माण को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है। एम्स का शिलान्यास होने के दो माह बाद पीएमओ ऑफिस ने यूपी पॉवर कॉपोरेशन को पत्र लिखकर एम्स को बिजली उपलब्ध कराने की मांग की है। पीएमओ आफिस से आए पत्र में प्रस्तावित एम्स परिसर के अंदर 20 एमवीए की क्षमता के एक सब स्टेशन के निर्माण की बात की गई है। इसके लिए इस्टीमेट भी तैयार करने के लिए पीएमओ ऑफिस ने बोल दिया है। पीएमओ ऑफिस से आए पत्र का जवाब देने की तैयारी में स्थानीय अधिकारी लग गए हैं।

सब स्टेशन की बढ़ेगी क्षमता

गोरखपुर जोन के चीफ इंजीनियर डीके सिंह का कहना है कि पीएमओ ऑफिस से पत्र आया है। उसके बाद एम्स के लिए बिजली सप्लाई देने की तैयारी शुरू कर दी गई है। एम्स परिसर के अंदर 20 एमवीए की क्षमता का सब स्टेशन बनाना है। इसके लिए जमीन भी देखने के लिए बोल दिया गया है। वहीं एम्स के लिए बिजली मोहद्दीपुर 132 केवीए सब स्टेशन से सप्लाई होगी। ऐसे में इस पर और अधिक लोड पड़ जाएगा। क्योंकि एम्स के लिए 24 घंटे की सप्लाई चाहिए, इसलिए इसकी भी क्षमता बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। यह कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। पहले मोहद्दीपुर सब स्टेशन की क्षमता बढ़ाई जाएगी, उसके बाद एम्स परिसर में सब स्टेशन बनाने का कार्य शुरू होगा।